बालों को लंबा करने के घरेलू नुस्खे
केमिकल युक्त शैंपू भी बालों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बालों को लंबा करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बेहद कारगर साबित होंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय जो आपके बालों को लंबा कर देंगे।
आंवला
आंवला में विटामिन सी का भंडार है। इसका सेवन बालों के साथ ही आंखों की रोशनी में भी फायदा पहुंचाता है। सिर में प्रयोग करने के लिए आंवला पाउडर और नींबू के रस को बराबर भागों में मिला लें। अब इस मिश्रण को बालों पर लगाना शुरू करें। इसके बाद अपने सिर को गुनगुने पानी से धोकर सूखने दें।
|
आवला के उपयोग |
नींबू का रस
नींबू का रस भी बालों को लंबा, घना और स्वस्थ बनाता है। दो चम्मच नींबू के रस को थोड़े गुनगुने पानी के साथ मिलाकर बालों में तेल की तरह मालिश कर लें। इसे लगाना के बाद 30 मिनट तक सिर को सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी और शैंपू से अपने बालों को धो लें। आप इसका प्रयोग सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
|
निम्बू का उपयोग |
एलोवेरा के उपयोग
एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद चीज है। पेट से लेकर चोट और बालों से लेकर चेहरे तक एलोवेरा फायदा पहुंचाता है। ऐलोवेरा जेल महीने में दो बाा्र लगाएं। इसमें आप नारियल का तेल मिला लें तो यह और भी अच्छा होगा। इसके अलावा ऐलोवेरा जूस पीने से भी आपको कई तरह से फायदा
|
एलोवेरा के उपयोग |
No comments