NEW BEAUTY RELATED POSTS

balo ko lamba or ghana kaise banaye for hindi tips - बालो को लम्बा और घाना कैसे बनाये

balo ko lamba or ghana kaise banaye for hindi tips -    बालो को लम्बा और घाना कैसे बनाये

बालों को जल्दी कैसे बढ़ाये -बालो में केमिकल युक्त शैम्पू न लगाए जितना हो सके आयर्वेदिक शैम्पू का ही इस्तमाल करे
बालों को जल्दी कैसे बढ़ाये 

हर लड़की और महिला की चाहत होती है कि उसके बाल सबसे लंबे और घने हो। लेकिन आजकल प्रदूषण के बढ़ते स्तर और तनाव भरी जिंदगी में यह चाहत अधूरी रह जाती है। तनाव के कारण भी महिलाओं में बालों की झड़ने की शिकायत आम हो गई हैं।


बालों को लंबा करने के घरेलू नुस्खे

केमिकल युक्त शैंपू भी बालों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बालों को लंबा करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बेहद कारगर साबित होंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय जो आपके बालों को लंबा कर देंगे।

आंवला

आंवला में विटामिन सी का भंडार है। इसका सेवन बालों के साथ ही आंखों की रोशनी में भी फायदा पहुंचाता है। सिर में प्रयोग करने के लिए आंवला पाउडर और नींबू के रस को बराबर भागों में मिला लें। अब इस मिश्रण को बालों पर लगाना शुरू करें। इसके बाद अपने सिर को गुनगुने पानी से धोकर सूखने दें।

दोमुहे बालों से पाए छुटकारा हमेशा के लिए अपनाइये कुछ घरेलु उपाए Tips In hindi


आवला के उपयोग -आवला हमारे बालों सहित  हमारे चेहरे सहित   हमारी आँखों  की रौशनी बढ़ाने में भी बहुत फायदेमद है
आवला के उपयोग 

झाइयां या Pigmentation को हटाने के असरदार घरेलु नुस्खे और उपाय -Tips In Hindi


नींबू का रस

नींबू का रस भी बालों को लंबा, घना और स्वस्थ बनाता है। दो चम्मच नींबू के रस को थोड़े गुनगुने पानी के साथ मिलाकर बालों में तेल की तरह मालिश कर लें। इसे लगाना के बाद 30 मिनट तक सिर को सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी और शैंपू से अपने बालों को धो लें। आप इसका प्रयोग सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।

निम्बू का उपयोग 

lemon tea is good for weight - loss- Lemon Tea के फायदे In Hindi

एलोवेरा के उपयोग 

एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद चीज है। पेट से लेकर चोट और बालों से लेकर चेहरे तक एलोवेरा फायदा पहुंचाता है। ऐलोवेरा जेल महीने में दो बाा्र लगाएं। इसमें आप नारियल का तेल मिला लें तो यह और भी अच्छा होगा। इसके अलावा ऐलोवेरा जूस पीने से भी आपको कई तरह से फायदा
एलोवेरा के उपयोग -एलोवेरा का आज हमरे जीवन में बहुत महत्व हो गया  एलोवेरा से बालों को कैसे बढ़ाये
एलोवेरा के उपयोग 

"Health Tips" स्वास्थय रहने के लिए ये 3 टिप्स अपनाओ और जीवनभर सुख पाओ- Tips In Hindi

धुप से काली हुई स्किन (Tanning ) को वापिस गोरी करे 10 प्राकृतिक घरेलु उपायों से

No comments