गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi
गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi
![]() |
chehre ko gora banane ke gharelu upay |
यु तो सांवला रंग सुंदरता का प्रतीक माना गया है और तो और साँवली त्वचा की खूबसूरती पर कवियों ने अपनी कलम भी खूब चलाई है। बावजूद इसके सांवला रंग फिर भी युवा वर्ग में परेशानी का सबब बना हुआ है।और तो और गोरेपन की क्रीम के झांसे में फंसकर अपनी स्किन को और ख़राब कर लेते है| इन क्रीम्स के झांसे में फंसने के बजाय बेहतर होगा कि आप अपनी त्वचा (skin ) को निखरी और सलोनी बनाने केलिए घरेलु और प्राकृतिक उपचारों का प्रयास करे क्योंकि दुनिया की कोई भी क्रीम आपको गोरा नहीं बना सकती अत: आपको जो त्वचा प्राकृतिक रूप से मिली है उसी को स्वस्थ और आकर्षक बनाने के जतन करने चाहिए।आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे ही कुछ चमत्कारी घरेलु और प्राकृतिक उपाए बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा पर हर हाल में रंगत ला सकते है तो आइये पढ़ते है आगे |
रंग गोरा करने के आसान घरेलु उपाय
शहद
शहद का लेप चेहरे और गले पर करें। जब यह सूखकर कुछ चिपचिपा हो जाए तो उंगलियों के पोरों से चेहरे की मसाज करें। पूरी तरह सूख जाने पर गरम पानी से साफ करके ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा में कसाव आएगा व चमकदार बनेगी। त्वचा के रूखेपन और अधिक तैलीयपन से भी आपको यह निजात दिलाएगा।![]() |
gora rang karne ke liye kya karna chahiye |
दो चम्मच सोयाबीन का आटा, एक बड़ा चम्मच दही व शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं तथा इस मिश्रण को कुछ देर चेहरे पर लगाकर चेहरा धो लें। इससे त्वचा में कसावट आती है।
दूध
बादाम, गुलाब के फूल, चिरौंजी और पिसा जायफल रात को दूध में भिगो दें। सुबह इसे पीसकर इसका उबटन लगाएं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे मिटते हैं और त्वचा कांतिमय बनती है।नीम की पत्तियां
पोदीने का रस
![]() |
gora hone ke gharelu nuskhe |
त्वचा को गोरा करने के सरल घरेलु उपाय
- धूप में अक्सर हमारी त्वचा झुलस जाती है और काली पड़ जाती है। त्वचा के रंग को पूर्ववत करने के लिए आम के पत्ते, जामुन, दारू हल्दी, गुड़ और हल्दी की बराबर मात्रा मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर पूरे शरीर पर लगाएं। कुछ समय रखने के बाद स्नान कर लें। इस लेप से त्वचा की रंगत निखरती है।
इसे भी पढ़े - तनाव से कैसे बचे- Tips In Hindi
- हल्के गुनगुने पानी में दो निम्बू के रस मिलकर गर्मी में रोज नहाये त्वचा में निखार आने लगेगा
- आवला या उसका मुरब्बा खाने से कुछ ही हफ्तों में निखार आने लगेगा
- सुबह रोज उठकर एक गिलास पानी पीने से चेहरे पर चमक आने लगेगी
- गाजर का आधा गिलास जूस रोज सुबह पीये चेहरे पर रंगत आने लगेगी
- नींबू और टमाटर का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगा लें और आधे घंटे के बाद चेहरे को धो लें। इसको लगाने से चेहरे पर एक नयी ही ताजगी महसूस होगी।
- पेट को हमेशा साफ रखे इससे चेहरे पर रंगत आने लगती है।
त्वचा को गोरा करे इन घरेलु उपायों से
![]() |
chehre ko gora banane ke gharelu upay |
दही,ओलिव आयल और नींबू का तेल
दही,नींबू का रस
इसे भी पढ़े - झाइयों से पाए कैसे छुटकारा Tips In Hindi
शहद,सेब का रस
2 चम्मच शहद और 1 चम्मच सेब के रस को मिलाएं।आप सेब के रस की जगह नींबू के रस का भी प्रयोग कर सकते हैं। इस मिश्रण को अपनी साफ़ त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें। चेहरे को गुनगुने पानी से धोने के बाद पुनः ठंडे पानी से धोएं। इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम तीन बार करें।स्किन को गोरा और नमी प्रदान करे दलिया
निम्बू से चेहरे के सांवलेपन को दूर करके गोरा बनाये
नींबू का रस को मलाई में मिलाकर रोजाना लगाने से सांवली त्वचा गोरी होने लगती है। सुबह चेहरे पर कच्चे दूध को मल लें और थोड़ा सूख जाने के बाद खाने वाले नमक को चेहरे पर लगाकर रगड़ लें। इससे चेहरे पर जमी मैल बाहर निकल जायेगी। इसके बाद नींबू और शहद को मिलाकर पूरे चेहरे पर लगायें और सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरे का रंग निखर जाता है।
2 चम्मच खट्टे क्रीम में 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच सेब के रस या नींबू के रस का प्रयोग करें। चेहरा साफ़ करके यह मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक रहने दें। साधारण पानी से चेहरा धो लें।इससे चेहरे पर निखार आता है यह पैक सप्ताह में 2 बार प्रयोग करें।
रंग गोरा करने और चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए
नींबू के रस में शहद
नींबू के रस में शहद मिलाकर लगाने से चेहरे की झुर्रिया कम होती हैं। 1 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच दूध मिला लें। रोज रात को सोने से पहले इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15 मिनट के बाद मौसम के अनुसार ठंड़े या गर्म पानी से धो लें। इस तरह चेहरे की सफाई के साथ-साथ यह त्वचा को नर्म और मुलायम भी रखता है। 2 चम्मच नींबू का रस, थोड़ी सी दूध की मलाई और थोड़ा सा बेसन या मैदा को मिलाकर उबटन बना लें और चेहरे पर मलें। इससे चेहरे की खुश्की दूर होती है और चेहरे में चमक आती है। 2 चम्मच आटा, 4 चम्मच दूध, 1 चुटकी हल्दी और एक नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से गूंथ लें और नहाने से पहले शरीर पर मलें, इसके लगाने के 10 मिनट बाद नहा लें और नहाने में साबुन का प्रयोग न करें। इससे शरीर की कोमलता बढ़ती है और शरीर सुंदर होता है। अण्डे की सफेदी में नींबू का रस मिलाकर मुंह पर चुपड़ने से व फिर गुनगुने पानी से धोने से चेहरे पर रौनक आ जाती है। नींबू के रस और समुद्र के झाग को मिलाकर चेहरे पर मलने से दाग-धब्बे हट जाते हैं। समुद्र का झाग न मिले तो केवल नींबू का रस दूध की मलाई में मिलाकर लगाने से लाभ मिलता है
चेहरे के सांवलेपन को दूर करना
नींबू का रस, मलाई
सांवली त्वचा को रंगत देने के लिए इन्हे भी अपनाये
- सांवली त्वचा को सलोनी रंगत देने के लिए मजीठ, हल्दी, चिरौंजी 50-50 ग्रा. लेकर पाउडर बना लें। एक-एक चम्मच सब चीजों को मिलाकर इसमें 6 चम्मच शहद मिलाएं और नींबू का रस तथा गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे, गरदन, बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का सांवलापन दूर होकर रंग निखर आएगा।
- नींबू व संतरे के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बना लें। इस पाउडर को हफ्ते में एक बार बिना मलाई के दूध में मिलाकर लगाएं, त्वचा में आकर्षक चमक आएगी। जाड़े के दिनों में दूध में केसर या एक चम्मच हल्दी का सेवन करने से भी रक्त साफ होता है।
No comments