NEW BEAUTY RELATED POSTS

Beauty Tips In Hindi -- इन ब्यूटी टिप्स से लौटेगा आपके चेहरे का नूर

Beauty  Tips In  Hindi  -- इन ब्यूटी टिप्स  से लौटेगा  आपके चेहरे का नूर

chahre ki chamak kaise badhaye -chahre par glow kaise laayen
chahre ki chamak kaise badhaye 


-    प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की चमक खो-सी जाती है। कील-मुंहासों के दाग, टैनिंग और झाइयों के कारण चेहरे का नूर खत्म हो जाता है। इसको लेकर एनबीटी ने बात की कुछ ब्यूटिशन से और जाने 
कुछ ब्यूटी टिप्स 

नारियल पानी-

त्वचा के दाग दूर करने के लिए नारियल का पानी बहुत कारगर हैं। नारियल पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर उसे आइस ट्रे में डालकर बर्फ जमा दें। फिर रोज एक टुकड़ा निकल कर हल्के हाथों से चेहरे पर मलें। 10 -15 मिनट बाद पानी से धो लें। नारियल के पानी में कैराटिन होता है, जो त्वचा की ऊपरी परत को हटाकर नई त्वचा विकसित करता ह
चेहरे को निखारें  नारियल पानी से -नारियल पानी में कुछ ऐसी प्रॉपर्टीस  होती है जो चेहरे के लिए और शरीर के लिए बहुत फतेदेमन्द होती है
नारियल पानी 

नारियल तेल और कपूर

धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कारण त्वचा पर दाने और कील-मुंहासे आ जाते हैं। नारियल तेल में एक टिकिया कपूर मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं । 10 मिनट बाद पानी से धो लें। कच्चे दूधमें गुलाब जल मिलकर रोज सुबह चेहरा साफ करने से दाग दूर होते हैं। यह उपाय  एक महीने तक आजमाएं

इसे भी पढ़ें -  धुप से काली हुई स्किन (Tanning ) को वापिस गोरी करे 10 प्राकृतिक घरेलु उपायों से




मलाई हल्दी  का पेस्ट  -मलाई हल्दी का पेस्ट लगाने से चेहरे पे ग्लो आता है  आप चेहरे पे लगाइये ये पेस्ट
    
                                    नारियल तेल और कपूर


मलाई और हल्दी का पेस्ट 

एक टीस्पून दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर और 1/4 चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर हलके हाथों से गोलाई में मलें। फिर ऐसे ही छोड़ दें। बीस मिनट बाद चेहरा हलके गुनगुने पानी या ताजे पानी से धो लें। इसे रोजाना दो महीने तक करने से रंगत साफ होगी और दाग भी दूर हो जाएंगे। 



मलाई हल्दी का पेस्ट दाग़ धब्बो व्  झाइयों को साफ़ करे नियमित उपयोग से
मलाई हल्दी का पेस्ट 

कच्चा आलू 


कच्चे आलू को घिसकर चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं। फिर दूसरे दिन कच्चा दूध और शहद मिलकर  लगाएं। इससे त्वचा के दाग हल्के हो जाते हैं। कद्दूकस किया हुआ खीरा त्वचा की क्लींजिंग और टोनिंग करता है। 
-

इसे भी पढ़ें -  धुप से काली हुई स्किन (Tanning ) को वापिस गोरी करे 10 प्राकृतिक घरेलु उपायों से

इसे भी पढ़ें -  गोरी, निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य उपाए -Tips for glowing skin in hindi

























No comments