NEW BEAUTY RELATED POSTS

गिरते बालों की समस्या से पाए छुटकारा Tips In Hindi

गिरते बालों की समस्या से पाए छुटकारा Tips  In Hindi 



girte balon ki samshya se paye chutkara- girte balon ki samshya ko dur karega ek chota sa onion
girte balon se nijat paye 

बालों का गिरना इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है. ये एक ऐसी परेशानी है जो किसी को भी, किसी भी उम्र में हो सकती है. यूं तो बाजार में कई ऐसे उत्पाद मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से बालों का गिरना बंद हो जाएगा. हालांकि इन उत्पादों के इस्तेमाल से रि‍एक्शन होने का खतरा भी बना रहता है.

ऐसे में घरेलू उपायों को अपनाना सबसे सुरक्षित तरीका है. बालों को गिरने से रोकने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज के रस से जहां बालों का गिरना बंद हो जाता है वहीं इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.

प्याज एक नेचुरल कंडिशनर की तरह काम करता है और इसके नियमित प्रयोग से बालों में चमक भी आती है. प्याज में पर्याप्त मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है. इसके चलते कोलेजन भी सकरात्मक रूप से प्रभावित होता है.

बता दें कि कोलेजन बालों की ग्रोथ के जिम्मेदार कारक है. प्याज का रस बालों की जड़ को मजबूती देने का काम करता है. साथ ही इसमें मौजूद तत्वों से स्कैल्प में होने वाले संक्रमण से भी राहत मिलती है.
girte balon ko jhat  se rokega pyaz ka ras  -pyaz ka ras ek jadui ras hai
girte balon ko rkega paz ka ras

बालों का झड़ना रोके इन घरेलु उपायों से 

1 *प्याज़ का  रस और नारियल तेल -

नारियल के तेल में कई ऐसे तत्व होते है जो बालो के टूटने की समस्या को दूर करते है और साथ ही साथ बालों को लम्बा चमकदार और घनाकरने में बहुत जयादा मदद करता है ये आजमाया हुआ नुस्खा है आप इसकी जगह  बादाम का तेल भी ले सकते है

इसे भी पढ़े -  नीम के फायदे चेहरे और बालो के लिए घरेलु उपाय Tips In Hindi

2*  प्याज़ का रस और मेथी 

-मेथी को रत में भिगोकर रख दे हो सके तो लोहे  के बर्तन में भिगोये और सुबहःमेथी को मिक्सी में  पीसकर इसमें एक या दो चम्मच प्याज़ का रस मिलाकार अपने बालों में कम से कम दो या तीन घंटे तक लगाए और उसके बाद अपना सर धो ले आप देखोगे की गजब का फायदा हुआ है 

 3* प्याज़ का रस और शहद बालों का झड़ना रोके

अगर आप बालों के गिरने और डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो शहद के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद होगा। डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के साथ साथ  यह बालों की ग्रोथ भी बढ़ाने का काम करता है। प्याज के रस और शहद की समान मात्रा लेकर उसे अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को एक घंटे तक मिलाकर छोड़ दें। उसके बाद इसे अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाएं और कुछ समय बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़े - गुस्से को कंट्रोल करेंगे 5 बेहतरीन टिप्स

4 * प्याज़ और गर्म पानी बालों का झड़ना रोके

-दो गिलास गरम पानी  में एक या दो  प्याज़ के टुकड़े और थोड़ी सी चाय पत्तीडालकर उबाले और जब एक गिलास पानी रह जाये तब गैस बंद करके पानी को ठंडा होने  के बाद किसी बढ़िया क़्वालिटी का शैम्पू करने के बाद इस पानी को कंडिशनरकी जगह इस्तेमाल करे आप देखोगे दो तीन वॉश में ही आपके गिरते बालों की समस्या दूर हो जाएगी 

No comments