कुछ ही हफ़्तों ने पाए गोरा रंग -Tips In Hindi
कुछ ही हफ़्तों ने पाए गोरा रंग-- Tips In Hindi
![]() |
rang gora karne ke tarike |
साफ रंग किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन कई बार वातावरण, धूप, प्रदूषण, देखभाल न मिल पाने के कारण आपका रंग काला पड़ जाता है और खूबसूरत त्वचा इस परत के नीचे छुप जाती है। लेकिन इसका भी रास्ता है, कुछ हफ़्तों में पाया जा सकता है गोरा रंग...जानें कैसे
1 हल्दी -

neembu or haldi rangb nikhare

हल्दी का प्रयोग सदियों से रूप निखारने के प्राकृतिक तरीके के रूप में किया जाता है। इसे कच्चे दूध में मिला
कर चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में आपका रंग निखर आएगा।
2नींबू -
नींबू आपके रंग को हल्का करने और गहराई तक सफाई करने में बेहद मददगार है। यह आपकी त्वचा के दाग-धब्बों को भी हटाकर बेदाग बना सकता है। नींबू के रस को बेसन या फिर खीरे के रस के साथ मिलाकर लगाएं और कुछ ही दिनों में फर्क देखें।
3 चारौली -

charoli or besan kare rang gora
चारौली का इस्तेमाल दूध के साथ पीसकर फेसपैक के रूप में किया जा सकता है। रंग गोरा करने के लिए यह तरीका खूब प्रयोग किया जाता है। इसमें गुलाब की पत्तियों का प्रयोग भी किया जा सकता है
4 बेसन -
बेसन एक नैचुरल और प्रभावी फेसपैक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा के अनुसार इसमें दूध या दही मिलाकर, थोड़ी सी हल्दी की मात्रा मिलाकर इसका इस्तेमाल करें। चाहें तो इसमें नींबू या टमाटर का रस भी मिला सकते हैं।इसे भी पढ़ें - झाइयां या Pigmentation को हटाने के असरदार घरेलु नुस्खे और उपाय -Tips In Hindi
5 चंदन पाउडर -
चंदन पाउडर हो या फिर चंदन को घिसकर बनाया गया पेस्ट, आपके रंग को निखारने में बेहद कारगर उपाय है। यह धीरे-धीरे आपकी त्वचा के दाग-धब्बों को भी कम करता है और देता है बेदाग गोरापन।
6 एलोवेरा -

aleovira se rang gora kare

अगर तजा एलोवेरा की पट्टी को छील कर नियमित अपने चेहरे पर स्कर्ब करेंगे तो चेहरा कुछ ही हफ़्तों में चमक जायेगा और गोरा रंग निखार के आएगा
No comments