Khali Pet Paani Pine Ke Hai Itne Fayede- सुबहः खाली पेट पानी पीनेके ये फायदे जानकर हो जाओगे हैरान
Khali Pet Paani Pine Ke Hai Itne Fayede- सुबहः खाली पेट पानी पीनेके ये फायदे जानकर हो जाओगे हैरान
khali pet pani peene ke fayede |
सुबहः खाली पेट पानी पीनेके ये फायदे जानकर हो जाओगे हैरान वैसे तो पानी सभी पशु पक्षी और धरती पर रहने वाले सभी पराणियों के लिए जरुरी है परन्तु इंसान के लिए पानी बहुत जरूरी है।पानी के बिना इंसान का वजूद कुछ भी नहीं है। हैल्दी बॉडी के लिए गर्मियों में 10 से 12 गिलास और सर्दियों में 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए। भोजन को पचाने, शरीर से विषैले पर्दाथों को बाहर निकालने और खून को साफ करने में भी पानी ही अपनी मुख्य भूमिका निभाता है । कम मात्रा में पानी पीने से त्वचा, बालों और हैल्थ संबंधी बहुत सी समस्याएं होती है इसलिए इस समस्याओं से बचने के लिए ऐसे पदार्थों के सेवन करना चाहिए जिनमें पानी की भरपूर मात्रा हो। पानी की कमी न हो इसलिए । आज हम आपको पानी से होने वाले फायदे बताएँगे के बारे में बताएंगे।
शरीर में पानी की कमी से होने वाले रोग -जब हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो बहुत सारी बीमारिया हमारे शरीर को जकड लेती है ।जैसे स्किन का शुष्क होना ,पेट में गर्मी बनना ,सर दर्द ,पाचन किर्या का बिगड़ना ,कब्ज जैसी खतरनाक बीमारी का होना
इसे भी पढ़े - पेट की चर्बी कम करने के कुछ ऐसे टिप्स जिनसे हर हाल में होगी पेट चर्बी गायब Tips In Hindi
इसे भी पढ़े - पेट की चर्बी कम करने के कुछ ऐसे टिप्स जिनसे हर हाल में होगी पेट चर्बी गायब Tips In Hindi
आइये जानते है पानी के कुछ जबरदस्त फायदे
वजन कम करे -
wajan ghatayen pani
जी हाँ सुबह अगर खाली पेट 2 गिलास गुनगुना पानी पिएंगे तो आप अपने वजन को हर हाल में कम कर सकते है और अपने आप को ताजगी से भरपूर पाएंगे ।
सर दर्द को करे पानी से करे दूर -
sr dard kare paani dur
अगर लगातार सर दर्द हो तो आप खाली पेट सुभह उठते ही 2 3 गिलास पानी पिए इससे सर दर्द में आराम होगा
वजन कम करे -
wajan ghatayen pani |
जी हाँ सुबह अगर खाली पेट 2 गिलास गुनगुना पानी पिएंगे तो आप अपने वजन को हर हाल में कम कर सकते है और अपने आप को ताजगी से भरपूर पाएंगे ।
सर दर्द को करे पानी से करे दूर -
sr dard kare paani dur |
अगर लगातार सर दर्द हो तो आप खाली पेट सुभह उठते ही 2 3 गिलास पानी पिए इससे सर दर्द में आराम होगा
इसे भी पढ़े - कब्ज से कैसे पाए निजात - Tips In Hindi
कब्ज से दिलाये राहत-
अगर आपको हमेशा कब्ज रहती है या आपके पेट में गैस बनती है पेट भरी भरी रहता है तो एक जादुई नुश्खा है ये पानी का आप सुबह उठकर निरनाबासी या खाली पेट 2 गिलास पानी को गर्म करे \ और जयादा ठंडा न करे इसे गुनगुना गुनगुना ही रहने दे
इस पानी में आधा निम्बू का रस और एक चुटकी काला नमक मिलकर रोजाना पिए। इससे कब्ज से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा और गैस की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा
अगर आपको हमेशा कब्ज रहती है या आपके पेट में गैस बनती है पेट भरी भरी रहता है तो एक जादुई नुश्खा है ये पानी का आप सुबह उठकर निरनाबासी या खाली पेट 2 गिलास पानी को गर्म करे \ और जयादा ठंडा न करे इसे गुनगुना गुनगुना ही रहने दे
इस पानी में आधा निम्बू का रस और एक चुटकी काला नमक मिलकर रोजाना पिए। इससे कब्ज से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा और गैस की समस्या से भी छुटकारा मिल जायेगा
खाली पेट पानी पीकर किडनी की पथरी को बाहर निकाले
हम सब जानते है की पथरी का दर्द आशयनीय होता है जिसे पथरी है वो ही जानते है की इसका दर्द कितना भयंकर होता है डॉक्टर भी बताते है अगर रोज 10 से 12 गिलास पानी पिया जाये तो पथरी जल्दी ही गल के पेशाब के रस्ते बहार आ जाएगी।
हम सब जानते है की पथरी का दर्द आशयनीय होता है जिसे पथरी है वो ही जानते है की इसका दर्द कितना भयंकर होता है डॉक्टर भी बताते है अगर रोज 10 से 12 गिलास पानी पिया जाये तो पथरी जल्दी ही गल के पेशाब के रस्ते बहार आ जाएगी।
इसे भी पढ़े -चेहरे से पिम्पल और मुहासे हटाने के 5 चमत्कारी उपाए - Tips In Hindi
सौन्दर्य को निखरे पानी -
कौन नहीं चाहता की उसका चेहराkhila khila और chamkdaar ho अगर सुबह सुबह उठते ही खाली पेट रोज 2 से 3 गिलास पानी पिया जाये तो आप देखेंगे की आपके चेहरे के दाग़, धब्बे,चेहरे की झुर्रियां ,बेजान चेहरे में चमक आ जाएगी ये एक जादुई नुस्खा है पानी का
No comments