बालों की हर समस्या को करेगा दूर सिर्फ एक प्याज़ -Tips In Hindi
बालों की हर समस्या को करेगा दूर सिर्फ एक प्याज़
pyaz kare baalon ko lamba ghana |
हर नारी का सपना होता है की उसके बाल लम्बे काले और चमकदार हो। परन्तु कई कारणो से जैसे केमिकल युक्त शैम्पू ,खुशबूदार तेल ,केमिकल वाली मेहँदी आदि लगाने से बालों को बहुत नुक्सान होता है। आज समय की मार और काम की भागदौड़ में हम अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाते। हम इस लेख में आपको सिर्फ एक प्याज़ जो आपके बालों की हर समस्या को दूर कर देगी ।जैसे बालों का गिरना या झड़ना ,
समय से पहले सफ़ेद होना बालों का कम बढ़ना या बिलकुल नहीं बढ़ते हो। उनका भी समाधान करेगी सिर्फ एक प्याज़ तो आइये पड़ते है प्याज़ के चमत्कारी गुण
बालो का झड़ना रोके -
balon ka jhadnpyaz ka ras a kare band |
जी हाँ आप अपने बालों के झड़ने से preshan है तो नारियल का शुद्ध तेल ले और इसे गैस पर एक बड़े बर्तन में पहले garm पानी रखे और उस पानी में एक छोटी कटोरी या कोई छोटा बर्तन में इस नारियल के तेल को डाल ले अब इस तेल में एक बड़ी प्याज़ छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर इस नारियल के तेल में डाल दे । अब इस तेल वाले बर्तन को गैस पर रखे हुए garam पानी में रखे और धीमी आँच करके इस प्याज वाले तेल को
गर्म पानी में ही किसी दूसरे बर्तन में उबाले और तबतक उबाले जबतक ये प्याज़ बिलकुल jal न जाये जैसे हम प्याज़ का तड़का लगाते है तब प्याज़ का कलर सुनहरी लाल हो जाता है वैसा ही कलर प्याज़ का होना चाइये\ और भी ज्यादा आप प्याज़ को भून सकती हो जब प्याज़ अच्छे से भून जाये तो इस तेल वाले बर्तन को बहार निकलकर ठंडा होने के लिए रख दे जब ये तेल बिलकुल ठंडा हो जाये तो इस छानकर एक डब्बे में स्टोर कर ले और हफ्ते में 2 बार इस तेल से अपने सर में मालिश करे कम से कम 2, 3 घंटे इसे अपने बालों में जरूर लगाए अगर हो सके तो रातभर भी इस तेल को लगाकर आप सो सकते है ।अगर प्याज़ की समेल आपको पसंद न हो तो आप इसमें दो चार बून्द निम्बू के रस की भी मिला सकते हो ।एक मिहिने तक इस प्याज़ के बनाये हुए तेल को अपने बालों में लगाओगे तो बालों का झड़ना बिलकुल बंद हो जायगा ।और जब बाल झड़ना बंद हो भी जाएँ तो भी आप इस तेल को फिर से ऐसे ही बना कर यूज़ करना आपके बाल कभी नहीं झड़ेंगे
इसे भी पढ़िए - बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए
बालों को करे लम्बा और घना
-दो गिलास पानी ले और एक प्याज़ को छोटे छोटे टुकड़े करके इस पानी में डाल दे अब इस पानी में धोड़ी सी चाय की पत्ति डाले ।छोटा सा अदरक का टुकड़ा इस पानी में डाले अब इस पानी को तब तक उबाले जबतक ये पानी आधा न रह जाये अब इस पानी को ठंडा करके बालो में शैंपू करने के बाद इस पानी से सर धोयें । इसके बाद और पानी न डाले इस प्याज़ वाले पानी सही सर धोये ये कंडीशनर का काम करेगा अगले दिन आप किसी अच्छे harbal शैम्पू से अपने बाल धोये ।इससे बालों में प्याज़ की बदबू नहीं रहेगी आप इस पानी का इस्तेमाल बालों में प्याज़ वाला तेल लगाए तब भी कर सकती है नहीं तो सप्ताह में दो या तीन बार इस पर्योग को करे हर हाल में आपके बाल एक महीने में ही बढ़ने शुरू हो जायेंगे ।इस प्याज़ वाले पानी से बालों का गिरना टूटना बंद हो जायेगा ।और बाल कुछ ही हफ़्तों में लम्बे घने और चमकदार हो जायेंगे ।
No comments