NEW BEAUTY RELATED POSTS

हाथों को मुलायम और सुन्दर बनाएं इन घरेलु उपायों से Tips In Hindi

हाथों को मुलायम और सुन्दर बनाएं इन घरेलु उपायों से Tips In Hindi 

 hatho ko naram or mulayam banaye gharelu tips se ,hathon ko gora or sundar kaise bnaye
hathon ko gora or sundar kaise bnaye 

हर काम को करने के लिए हमे अपने हाथों का ही इस्तेमाल करना पड़ता है  ।हम अपने चेहरे का तो बखूबी से ख्याल रखते है लेकिन जो हर वक्त काम करते हाथ होते है हम उनका ख्याल उतना नहीं रख पाते  इसी वजय से हमारे हाथ हमारे चेहरे की अपेक्षा ज्यादा काले और शख्त नजर आते है शुष्क और रूखे  ,बेजान हाथों के लिए कई कारण हो सकते है जैसे कई बार शुष्क हवा, ठंडा मौसम, सूरज की तेज रोशनी, पानी के  अत्यधिक संपर्कमें हाथों के रहने से , केमिकल्स और कठोर साबुन के इस्तेमाल से भी हाथ बेकार हो जाते हैं.इसके अलावा कई मेडिकल कंडिशन्स भी हाथों को रूखा बना देती हैं. अगर आपके हाथ भी रूखे और बेजान  हो गए हैं तो इन घरेलू उपायों का अपनाकर आप फिर से अपने  हाथों को मक्खन जैसा मुलायम  बना सकती है आइये आज इस लेख में हम हाथों को घरेलु उपायों से सुन्दर और मुलायम बनाने के टिप्स बताएंगे 

 इसे भी पढ़ें ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi

1.   नारियल तेल -

 इसमें  फैटी एसिड्स का एक अनोखा मिश्रण मौजूद होता है, जो  शुष्क     स्किन के लिए बहुत ही  बेहतरीन होता है। इसके अलावा ये सनटैन  हुए  हाथों को निखारने का काम भी करता है।जो हाथो की  स्किन धुप से झुलस गई हो तो नारियल का तेल उसे  धीरे धीरे हाथों को कोमल और सुन्दर बना देगा ।

इसे भी पढ़ें -गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi

2.  मिल्क क्रीम -

इसका   इस्तेमाल करके भी आप अपने हाथों को मक्खन की तरह मुलायम और सुन्दर  बना सकती हैं। मिल्क क्रीम में हाई फैट होता है और ये एक नेचुरल मॉइश्चराइजर  भी  है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के pH लेवल को भी मेंटेन करने में  काफी हद तक  मदद करता है।।

3. शहद -

 यह भी एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त  मात्रा में होता है। ये त्वचा की नमी को त्वचा में लॉक करने का काम करता है, जिससे त्वचा मुलायम बनी रहती है।और त्वचा की नमी बरकरार रहती है

4. ऑलिव ऑयल -

 इसके  इस्तेमाल से हाथ कोमल और मुलायम  बनते हैं। इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, हेल्दी फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो रूखे हाथों को कोमल और मुलायम बनाने का काम करते हैं। इससे हाथों में मॉइस्चराइजर  बना रहता है।

5. ओटमील -

  ये एक नेचुरल क्लींजिंग की तरह काम करता है।इसके  इस्तेमाल से भी हाथों का रूखापन और खुरदुरापन ठीक हो जाता है । इसमें मौजूद प्रोटीन हाथों की नमी को बनाए रखता है जिससे त्वचा मुलायम बनी रहती है।

6.   एलोवेरा-

 इसका  इस्तेमाल भी काफी कारगर है। ये त्वचा की नमी को बनाए रखने के साथ ही हाथों पर एक लेयर बना देता है जिससे हाथ बाहरी कारकों से प्रभावित होने से बचे रहते हैं।और त्वचा को सूरज की रौशनी से भी बचाता है

6 इसके अलावा दही और केले कोमिक्स करके हाथों पर मलने से हाथ मुलायम बने रहते हैं। दही के इस्तेमाल से हाथों की टैनिंग भी दूर हो जाती है।और इससे हाथ सुन्दर ,कोमल और मुलायम हो जाते है 

No comments