नीम के फायदे चेहरे और बालो के लिए घरेलु उपाय Tips In Hindi
नीम जो की हमारे देश में काफी ज्यादा तादात में पाया जाता है इसके पेड़ को तक़रीबन हर हिंदुस्तानी ने देख रखा होगा ।नीम का पेड़ जो की सड़को के किनारे बहुत ज्यादा मात्रा में मिल जाते है ।ये खाने में जितना कड़वा होता है उतने ही इसमें औषधि गुण पाए जाते है इसका उपयोग सदियों से दवाइयां बनाने में इस्तेमाल किया जाता रहा है। और आज भी इसका इस्तेमाल दवाओं के बनाने में किया जा रहा है लेकिन अगर नीम के पत्तो से आप अपने बालो और चेहरे की समस्या का जैसे चेहरे पर पिम्पल या फुंसी ,चेहरे पर सफेद दाग, या बेजान चेहरा हो गया हो तो आप नीम से इन सभी समस्याओँ से छुटकारा पा सकते हो । बालो को लम्बा और घना बनाने के लिए नीम के पत्तों का उपयोग करे और खुद देखे फायदा। आज हम इस लेख में आपको नीम के कई ऐसे फायदे बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है
neem sekaise kare skin ki samsya door |
नीम के फेस पैक से निखारे सौंदर्य
नीम की पत्तियों से आपको मुंहासों और कई तरह के इंफेक्शन से छुटकारा मिल जाता है । अगर आप भी किसी तरह के इंफेक्शन से जुझ रहे हैं, तो नीम की थोड़ी सी पत्तियों को पानी में उबालें। जब पानी का रंग पीला हो जाए, तो उस पानी को छान कर ठ़डा होने के लिए रख दें। जब यह पानी ठंड़ा हो जाए, तो अपने नहाने के पानी में नीम का पानी एक गिलास मिला लें लगभग 100 मिलीलीटर । इससे आपको मुंहासे, इंफेक्शन और सफेद दागों से छूटकारा मिल जाएगा।नीम सुलझाए बालों की हर समस्या
ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi
नीम बालो की लम्बाई बढ़ाये
neem ki pattiyon se badhaye balon ki lambai |
नीम हमारी सेहत और ब्यूटी के लिए तो बहुत फायदेमंद होता है।लेकिन ये बालो के लिए तो वरदान है इसमें भरपूर मात्रा में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके सफेद बालों को काला करने में सहायक होते हैं और बाल लम्बे करने में भी काफी मदद करता है इसमें नीम की पत्तियों को पीसकर पाउडर बना ले और इस नारियल के तेल में पाउडर को डालकर आधे घंटे तक पकाएंऔर हाँ तेल को धीमी आंच पर ही पकाये अब इसे ठंडा करके छान लें और एक शीशी में बंद करके रख ले।अब नियमित रूप से रात में सोने से पहले इस तेल को अपने बालों पर लगा कर अच्छे से मसाज करें, और सुबह उठने पर हर्बल शैंपू से अपने बालों को धो लें।लगातार एक महीने तक इस तेल का इस्तेमाल करने से आपके बाल पूरी तरह से काले हो जाएंगे।आप लोग अपने बालों को काला करने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करते है
चेहरे के दाग धब्बे मिटाये
neem ke patton se chahre ke daag mitaye |
1* आजकल ब्यूटी प्रोडक्टस पर हर लड़की और महिलाये और जहाँ तक हम जानते है तो युवा भी काफी पैसा खर्च करते है।ब्यूटी प्रोडक्टस
पर इतना खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब जब आप नीम के इतने सारे गुणों के बारे में जान गए हैं, तो नीम अकेला ही
हर ब्यूटी प्रोडक्स को टक्कर दे सकता हैं। नीम को आप एक फेस पैक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ आप रात को
सोते समय रूई को नीम के पत्तों के उबले हुए पानी को ठंडा करके इस पानी में डूबाकर अपना चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से आपको झाइयां, मुंहासों से छूटकारा मिल जाएगा।
2* नीम की थोड़ी सी पत्तियों को संतरे के छिलकों के साथ उबालिए। जब नीम की पत्तियां और संतरे के छिलके अच्छे से उबल जाएं, तो इसमें शहद, और दही मिलाकर एक पेस्ट बना लें और हाँ जब भी लगाए तब नया पेस्ट तैयार करे इसे स्टोर करके न रखे एक सप्ताह में दो बार इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरे पर चमक आएगी और रूप निखर के आएगा और आपको पिंपल, सफेद दाग, काले दाग और पोर्स से भी छूटकारा मिल जाएगा। यह पेस्ट आपके चेहरे के लिए काफी मददगार साबित होगा।यह आपके सौंदर्य को निखारकर आपको एक नया रूप देता हैं।
नीम के पत्तों से सफ़ेद बालों को काला करे नेचुरल तरीके से
जिससे उनको बहुत सारे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैंनीम के पत्तों के इस्तेमाल से आप अपने सफेद बालों को सिर्फ 15 दिनों में ही काला बना सकते है
जी हाँ आपने सही पढ़ा ये बिल्कुल सच है नीम में ऐसे पोषक तत्व होते है जो बालों की सभी समस्याओं से निजात दिला सकता है जैसे बालों में रुसी ,बालों में जुओं का होना ,बाल झड़ना, बालों में एलजी का होना बाल सफेद होना आदि। आज नीम पत्तियों से बालों को लम्बा करने के उपाए बतायेगे
चार से पांच लीटर पानी ले अब इसमें नीम की टहनिया पत्तियों समेत ले और इस पानी में डालकर उबाल ले जब पानी में नीम अच्छे से उबाल जाये और पानी का रंग बिलकुल पीला हो जाये तो इस पानी को उतार ले और ठंडा कर ले ठंडा होने के बाद इस पानी से अपने बाल धोएं और लेकिन आप कोई शैंपू इस्तेमाल नहीं करेंगे सिर्फ नीम के पानी से ही बाल धोये और रात को नीम का बनाया हुआ तेल बालों में लगाए अगले दिन बालों को आप किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से सर धो ले आप सप्ताह में एक या दो बार इस प्रयोग को कर सकते है आप खुद देखेंगे की आपके बाल बढ़ने लग गए है और बालों में जो समस्याएं थी वो भी दूर हो गई है
No comments