NEW BEAUTY RELATED POSTS

ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi


ब्लैकहेड्स हटाने के 10  आसान  कारगर तरीके -  Tips In hindi

face ke blackheads hatane ke gharelu upay-gharelu nuskhe for blackheads in hindi
face ke blackheads hatane ke gharelu upay

 ब्लैकहेड्स किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो  सकते  है, लेकिन ज्यादातर यह किशोर अवस्था में होते  है।ब्लैकहेड्स को open comedones भी कहते  है। यह स्किन पर काले या पीले रंग के मुंहासे होते हैं। यह तब होते हैं जब हेयर फॉलिकल के मुख में अतिरिक्त सीबम, डर्ट या डेड स्किन सेल्स जम जाने के कारण वह बंद हो जाता है।ब्लैकहेड्स का काला रंग डर्ट के कारण नहीं होता बल्कि ऑक्सीकरण के कारण होता है। ऑक्सीकरण तब होता है जब हेयर फॉलिकल का बंद मुंह बहरी हवा के संपर्क में आ जाता है।कुछ अन्य फैक्टर्स जैसे शरीर के हॉर्मोन्स में बदलाव, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का अत्यधिक इस्तेमाल, स्किन की ठीक से देखभाल न करना, तनाव और जेनेटिक्स के कारण भी ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है।ब्लैकहेड्स अक्सर चेहरे की स्किन पर होते हैं, खासतौर से नाक पर। लेकिन यह शरीर अन्य भागों जैसे छाती, पीठ, गर्दन, हाथ और कन्धों पर भी हो सकते हैं। यदि इनका समय पर उपचार न किया जाये तो इनके कारण मुंहासे हो सकते हैं।ब्लैकहेड्स के उपचार के लिए बाजार में  कई मेडिसिन्स उपलब्ध हैं, लेकिन आपको सबसे पहले प्राकृतिक उपचारों को अपनाना चाहिए, क्यूंकि इनके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते। आज हम अपने इस लेख में आपको ब्लैकहेड्स को हटाने के कुछ घरेलु रामबाण उपाए बताने जा रहे  है जो आपकी ही रसोई में मौजूद है , जिन्हें अपनाकर आप कुछ ही दिनों में ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं।

 ब्लैकहेड्स हटाने के 10 कारगर घरेलू उपचार


1. बेकिंग सोडा (Baking Soda)


ब्लैकहेड्स और मुंहासे दोनों के इलाज में बेकिंग सोडा काफी कारगर साबित हुआ है। यह स्किन से इम्पुरिटी (impurities) जैसे डर्ट और कचरा साफ करने में मदद करता है।

दो चम्मच बेकिंग सोडा में मिनरल वाटर मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें। फिर इसे कुछ मिनट्स के लिए सूखने दें और फिर गर्म पानी से धो लें।

इस उपचार को हर हफ्ते एक या दो बार करें।

दही खाने के 5 ऐसे फायदे जिन्हे जानकर आप हो जाओगे हैरान
 2*. ओटमील और दही (Oatmeal and Yogurt)

dahi se karen blackheads ka ilaj-blackheads hatane ke gharelu upay
dahi se karen blackheads ka ilaj

स्किन को ब्लैकहेड्स से बचाए रखने के लिए ओटमील और दही के मिश्रण काफी फायदेमंद होता है।

चार चम्मच दही में जरूरत अनुसार ओटमील मिलाकर मोटा पेस्ट तैयार करें।

अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए स्क्रब करें।

फिर इसे पानी से धो लें।

स्किन को क्लियर रखने के लिए इस उपचार को नियमित करें।

3*दालचीनी (Cinnamon)ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करे 

blackheads removal tips in hindi-blackheads hatane ke gharelu upay
blackheads removal tips in hindi

इसे भी पढ़े - कमर और पेट की चर्बी घटाने के असरदार और जबरदस्त घरेलु उपाए- Tips In Hindi

ब्लैकहेड्स को ठीक करने और दोबारा होने से रोकने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 10-15 के लिए सूखने दें। सूखने के बाद इसे साफ कर लें।

या फिर, एक-एक चम्मच दालचीनी और शहद को मिलाकर पेस्ट बनायें और इसे अपने चेहरे पर लगायें।

अच्छे रिजल्ट पाने के लिए इनमें से कोई एक उपचार को लगाकर 10 दिनों तक करें।



4. नींबू का रस (Lemon Juice)

Lemon  juice se hataye blackheads-blackheads nikalne ka tarika
Lemon  juice se hataye blackheads

ब्लैकहेड्स और मुंहासे हटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल काफी प्रचलित है। इसमें मौजूद विटामिन्स और पोषक तत्व सभी प्रकार की स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद होते हैं।

आधे कटे नींबू पर कुछ शहद और थोड़ी सी चीनी डाल लें। अब इसे अपने चेहरे पर रगड़ें, खासतौर से ब्लैकहेड्स से पीड़ित हिस्से में। 10 मिनट बाद इसे धो लें। इस उपचार को हफ्ते में एक या दो बार करें।

आप ताजा नींबू के रस को दूध और गुलाब जल के साथ मिलाकर फेसिअल क्लींसर (facial cleanser) भी बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम तीन बार करें।

नीम के फायदे चेहरे और बालो के लिए घरेलु उपाय Tips In Hindi

 5*  ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करे हल्दी (Turmeric)

blackheads ko remove kare haldi se -blackheads nikalne ka tarika
blackheads ko remove kare haldi se 

हल्दी स्किन को रिपेयर और हील करने में मदद करती है इसलिए यह ब्लैकहेड्स के इलाज में लाभकारी होती है।

दो चम्मच पुदीना के रस में जरूरत अनुसार मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगा ले  और सूखने दें। सूखने के बाद इसे गर्म पानी से धो लें।

या फिर, लाल चन्दन, हल्दी और दूध को मिलाकर मोटा पेस्ट तैयार करें। अब इसे अपने ब्लैकहेड्स पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें।

6*(Green Tea)

green tea se blackheads nikalne ka tarika-blackheads kaise hataye
green tea se blackheads nikalne ka tarika


ब्लैकहेड्स के इलाज में ग्रीन टी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

एक चम्मच सूखी ग्रीन टी की पत्तियों में थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें।

अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर दो-तीन मिनट के लिए स्क्रब करें।

फिर इसे गर्म पानी से धो लें।

यह स्क्रब ऑयली स्किन को साफ करता है और बंद हुए स्किन छिद्रों को खोलता है।

7* शहद (Honey)


शहद में बैलेंसिंग क्वालिटी होती है जो ऑयली स्किन और ब्लैकहेड्स दोनों के इलाज में फायदेमंद है। शहद स्किन के छिद्रों को नमी प्रदान करता है और साथ ही उन्हें टाइट भी बनाता है। इससे आपका स्किन में गोरापन चमक आती है।

अपने चेहरे पर शुद्ध शहद लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

फिर इसे गर्म पनी से धो लें।

इसे भी पढ़े - lemon tea is good for weight - loss- Lemon Tea के फायदे In Hindi
8* मकई का आटा (Cornmeal)

blackheads kaise hataye-blackheads hataye makai ke aate se
blackheads hataye makai ke aate se 

मकई का आटा एक अपघर्षक की तरह काम करता है जो स्किन के छिद्रों को बंद करने वाली डर्ट आदि को साफ करने में मदद करता है।

दो चम्मच बारीक मकई के आटे में थोड़ा सा दूध या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।

इसे लगाने से पहले चेहरे पर स्टीम (भाप) लें ताकि स्किन के छिद्र खुल जायें। फिर इस पेस्ट को लगायें और हल्के-हल्के सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ब्लैकहेड्स पर ज्यादा मसाज करें।

कुछ मिनट्स के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़े -कब्ज से पाए आसानी से छुटकारा इन घरेलु जबरदस्त रामबाण उपायों से

9* सेंधा नमक (Epsom Salt)


सेंधा नमक भी स्किन को साफ करके ब्लैकहेड्स को ठीक करने में मदद करता है।

एक चम्मच सेंधा नमक और कुछ बूंदे आयोडीन की थोड़े से गर्म पानी में मिलाकर अच्छी तरह से घोल लें। अब इस मिश्रण ठंडा होने दें।

अब एक रुई को इस मिश्रण में भिगोकर ब्लैकहेड्स पर लगायें।

जब यह सूख जाए तो इसे साफ कर लें।


 इसे भी पढ़े -बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए

10.   ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करे  मेंथी के पत्ते


  हरी ताज़ा मेंथी  ब्लैकहेड्स को जड़ से मिटाने में काफी मदद करती है।

  मेंथी के पत्तों  का  पेस्ट बना लें।

अब इसे ब्लैकहेड्स पर लगायें और 10-15 के लिए छोड़ दें।

फिर इसे गर्म पानी से धो लें।

इस उपचार को रोज करें।

नोट - 

 इन उपचारों को अपनाकर ज्यादातर लोगों को ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल जाता है, लेकिन इसके लिए आपको इन्हें नियमित अपनाना होगा और धैर्य रखना होगा। यदि फिर भी यह उपचार आपके काम  न आयें तो किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ (dermatologist) से संपर्क करें।

इन्हें भी पढ़े -

डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार

धुप से काली हुई स्किन (Tanning ) को वापिस गोरी करे 10 प्राकृतिक घरेलु उपायों से

कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करे केवल 5 घरेलु और रामबाण उपायों से Tips In Hindi




No comments