एलोवेरा के ऐसे फायदे जिनसे है अनजान -Tips In Hindi
एलोवेरा के ऐसे फायदे जिनसे है अनजान -Tips In Hindi
वैसे तो एलोवेरा को सब जानते है ।पर शायद इसके फायदे नहीं जानते होंगें ।एलोवेरा के फायदे है अनगिनत कुछ फायदों के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे। पर आज हम आपको एलोवेरा के गुण और लाभ के बारे में बताएँगे ताकि आप समझ जाएं की गज़ब का पौधा है यह एलोवेरा!एलोवेरा को संजीवनी के नाम से संबोधित करना किसी भी प्रकार की अतिशयोक्ति नहीं कहलाई जा सकती है। पूरे विश्व भर में एलोवेरा की प्रजातियां पायी जाती हैं ।, परंतु इनमें से केवल कुछ प्रजातियां हीं हमारे स्वास्थ्य के लिए गुणकारी हैं। आइए, इस लेख में हम आपको एलोवेरा के कुछ गज़ब के फ़ायदों के बारे में बताएँगे।
elovera |
एलोवेरा के चमत्कारी फायदे -
1* रोज सुबह इसके लगभग एक छोटे गिलास के सेवन से दिन-भर शरीर में ताकत और स्फूर्ति बनी रहती है।
पेट से संबन्धित समस्याओं में रामबाण उपाय है।
2 *जोड़ों के दर्द में काफी आराम मिलता है एलोवेरा के सेवन से
3* यह बवासीर जैसे कष्टदायी रोग में आराम पहुँचाती है।
4* मधुमेह के रोगियों के लिए काफी फ़ायदेमंद है।एलोवेरा का जूस
5* त्वचा की अनेक समस्याएँ जैसे मुंहासे, , धूप से झुलसी हुई त्वचा, झुर्रियों, चेहरे के दाग-धब्बों, आंखों के काले घेरों,रूखी त्वचा, फटी एड़ियों के लिए यह काफी फायदे मंद है।
dag dhabbe hataye elovera se |
इसे भी पढ़े - गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi
6* गर्भाशय के विभिन्न रोगों में यह चमत्कारी है
एलोवेरा जेल या रस में मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार व स्वस्थ होंगे।
7* एलोवेरा के रस में नारियल के तेल की थोड़ी सी मात्रा मिलाकर कोहनी, घुटने व एड़ियों पर कुछ देर लगाकर धोने से कालापन दूर होता है|
8* इसकी पत्तियों का सेवन करने से पेट में कब्ज की समस्या से राहत मिलती है।
9* गुलाबजल में एलोवेरा का रस मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा की खोई नमी लौटती है ।
10* मुलतानी मिट्टी या चंदन पावडर में एलोवेरा के गुदे को मिलाकर लगाने से त्वचा के कील-मुंहासे आदि लंबे समय के लिए मिट जाते हैं।
11*आजकल कम उम्र के बच्चों को चश्मा चढ़ जाता है। ऐसे में आंवला और जामुन के साथ एलोवेरा का उपयोग करने से ये आंखों का भी बचाव होता है ।और साथ ही साथ बालों को मजबूती मिलती है।
11* शेव करने के बाद यदि चेहरा कट जाता है या फिर जलन होने लगती है, तो ऐसे में एलोवेरा का जेल एक ऑफ्टर शेव की तरह भी काम करता है |
12* एलोवेरा में सूर्य की किरणों से बचाने की क्षमता होती है। इसलिए इसे एक सनस्क्रीन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
धुप से काली हुई स्किन (Tanning ) को वापिस गोरी करे 10 प्राकृतिक घरेलु उपायों से
13* इसके एंटी ऑक्सीडेंट नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं।
14* इसका इस्तेमाल मोइश्चराइजर के लिए किया जाता है, क्योंकि यह किसी भी किस्म की त्वचा पर उत्तम काम करता है
15* एलोवेरा के गूदे से मसाज करने पर त्वचा खींची हुई होती है। इसमें मौजूद एंजाइम ढीली पड़ चुकी त्वचा को हटाकर नयी त्वचा को नमीयुक्त रखते है।
16* इसका आप घरेलू फेसवास बना कर भी उपयोग कर सकते हैं।
17* बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एलोवेरा का जूस पीने से पीलिया में भी फायदा मिलता है।
18* एलोरा को सिर्फ रोजाना पीने से या बालों में लगाने से चमक आती है, रूसी दूर हो जाती है और बालों में चमक भी आती है |
19* यह जलने कटने के घावों पर मरहम की तरह काम करने के साथ साथ उनके निशानों पर भी अच्छी तरह काम करता है।
20* इसके अलावा एलोवेरा को रक्त शोधन, पाचन क्रिया के लिए काफी गुणकारी और सहायक भी माना जाता है
21* गर्भावस्था के दौरान पेट पर आने वाले स्ट्रेच मार्क्स दूर करने में एलोवेरा बेहद लाभकारी है।
22* एलोवेरा के रस में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर सिर में लगाने से सिर दर्द में आराम पहुँचता है।
23 * वज़न घटाना लोगों के लिए आसान काम नहीं रहा। परंतु एलोवेरा जूस के नियमित इस्तेमाल से वजन बड़ी आसानी से घट जाता है।
ग्रीन टी (green tea ) पीने के इतने फायदे जानकर आप हो जायेगे हैरान - In hindi
motapa ghataye elovera |
इसे भी पढ़े - पेट की चर्बी कम करने के कुछ ऐसे टिप्स जिनसे हर हाल में होगी पेट चर्बी गायब Tips In Hindi
एलोवेरा -
यह इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह केवल कुछ ही समय के दौरान अपना असर दिखाने में सक्षम है।
24* नियमित रूप से एलोवेरा जूस को पीने से शरीर में नयी ऊर्जा का संचार होता है|
25* एलोवेरा के गूदे से मसाज करने पर त्वचा पर कसावट आती है । इसमें मौजूद एंजाइम ढीली पड़ चुकी त्वचा को हटाकर नयी त्वचा को नमीयुक्त रखते है।
26* इसका आप घरेलू फेसवास बना कर भी उपयोग कर सकते हैं।
27 * बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एलोवेरा का जूस पीने से पीलिया में भी फायदा मिलता है।
28 * aloevera को सिर्फ रोजाना पीने से या बालों में लगाने से चमक आती है, रूसी दूर हो जाती है और बालों में चमक भी आती है भी
29* यह जलने कटने के घावों पर मरहम की तरह काम करने के साथ साथ उनके निशानों पर भी अच्छी तरह काम करता है।यह इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह केवल कुछ ही समय के दौरान अपना असर दिखाने में सक्षम है।
इसे भी पढ़े - लोकि या घीया के फायदे जानकर आप भी हो जाओगे हैरान- Tips In Hindi
एलोवेरा -
31* एलोवेरा वरदान है बालों के लिए- एलोवेरा जेल को अपने बालों के स्कैल्प पर मसाज करे और एक या दो घंटों के बाद बाल धो ले बाल झड़ने, टूटने बंद हो जायेंगे
No comments