NEW BEAUTY RELATED POSTS

बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए

बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए 


बालों को झड़ने से बचाने के लिए घरेलू उपाय-झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय
baal jhadne se rokne ke upay 

बालों का गिरना इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है. ये एक ऐसी परेशानी है जो किसी को भी, किसी भी उम्र में हो सकती है. यूं तो बाजार में कई ऐसे उत्पाद मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से बालों का गिरना बंद हो जाएगा. हालांकि इन उत्पादों के इस्तेमाल से रि‍एक्शन होने का खतरा भी बना रहता है.


ऐसे में घरेलू उपायों को अपनाना सबसे सुरक्षित तरीका है. बालों को गिरने से रोकने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज के रस से जहां बालों का गिरना बंद हो जाता है वहीं इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.
बाल झड़ने का घरेलू उपाय-झड़ते हुए बालों को रोकने के उपाय
baal jhadne se rokne ke liye upay 

प्याज एक नेचुरल कंडिशनर की तरह काम करता है और इसके नियमित प्रयोग से बालों में चमक भी आती है. प्याज में पर्याप्त मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है. इसके चलते कोलेजन भी सकरात्मक रूप से प्रभावित होता है.

इसे भी पढ़ें  धुप से काली हुई स्किन (Tanning ) को वापिस गोरी करे 10 प्राकृतिक घरेलु उपायों से


बता दें कि कोलेजन बालों की ग्रोथ के जिम्मेदार कारक है. प्याज का रस बालों की जड़ को मजबूती देने का काम करता है. साथ ही इसमें मौजूद तत्वों से स्कैल्प में होने वाले संक्रमण से भी राहत मिलती है|

बालों के झड़ने के प्रमुख कारण

baal jhadne se rokne ke upay bataye-baal jhadne se rokne ke upay bataye
baal jhadne se rokne ke upay bataye

बालों के झड़ने के बहुत से कारन हो सकते है इनमे कुछ कारन हम आपको बता रहे है हो सकता है आपको भी इनमे से ही किसी कारन से बाल झड़ रहे हो जैसे तनाव लेने से ,सिर में डैंड्रफ होने से,या अलग अलग तरह के केमिकल युक्त शैम्पू उपयोग करने से, या फिर महिलाओं में गर्भ अवस्था के दौरान भी यह समस्या होना आम बात है क्योंकि इस अवस्था में महिलाओं के हार्मोन्स में बदलाव होते है ,स्कैल्प में इंफेक्शन की वजय से ,या फिर हमेशा कब्ज की समस्या रहने से भी बाल झड़ने लगते है कुछ  बीमारियां  भी है जिनकी वजय से यह समस्या होती है    जैसे डाइबटिज, ल्यूपस और थायराइड भी बाल गिरने का कारण हो सकते हैं. ओवर-एक्टिव और अंडर एक्टिव दोनों थायराइड में बाल गिरने लगते हैं. भोजन  में पर्याप्त प्रोटीन या आयरन के ना  होने से भी आपको बालों के झड़ने की समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है

तनाव से कैसे बचे- Tips In Hindi

बालों का झड़ना रोके इन घरेलु उपायों से 

1*बालों में लगाए  नारियल तेल ,तिल का तेल ,जैतून का तेल 

बालों में अलग अलग तरह के  तेल लगाने से भी बाल अधिक झड़ने लगते है आप कोशिश करे की सुगन्धित तेल की जगह  आप नारियल तेल ,जैतून का तेल या तिल का तेल ही उपयोग करे और हो सके तो इसमें कुछ बूँद कॉस्ट्रोइल (अरंडी )के तेल की मिलाकर  अपने स्कैल्प पर मालिश करे |
इन सभी तेलों में  कई ऐसे तत्व होते है जो बालो के टूटने की समस्या को दूर करते है और साथ ही साथ बालों को लम्बा चमकदार और घना करने में बहुत जयादा मदद करता है |

इसे भी पढ़ें झाइयां या Pigmentation को हटाने के असरदार घरेलु नुस्खे और उपाय -Tips In Hindi

2*  बालों में लगाए  प्याज़ का रस और मेथी 

baal jhadne ke rokne ke upay-balo ki samasya ka samadhan in hindi
baal jhadne ke rokne ke upay

-मेथी को  रात में भिगोकर रख दे हो सके तो लोहे  के बर्तन में भिगोये और सुबहःमेथी को मिक्सी में  पीसकर इसमें एक या दो चम्मच प्याज़ का रस मिलाकार अपने बालों में कम से कम दो या तीन घंटे तक लगाए और उसके बाद अपना सर धो ले आप देखोगे की गजब का फायदा हुआ है

इसे भी पढ़ें-पेट की चर्बी को कम करने के जबरदस्त आसान रामबाण घरलू उपाए -Tips In Hindi


 3* बालों में लगाए  प्याज़ का रस और शहद बालों का झड़ना रोके

baal ugane ke upay hindi me-baal jhadne se rokne ke upay bataye
baal ugane ke upay hindi me

अगर आप बालों के गिरने और डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो शहद के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद होगा। डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के साथ साथ  यह बालों की ग्रोथ भी बढ़ाने का काम करता है। प्याज के रस और शहद की समान मात्रा लेकर उसे अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को एक घंटे तक मिलाकर छोड़ दें। उसके बाद इसे अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाएं और कुछ समय बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

4 *  बालों का झड़ना रोके प्याज के रस से 

-दो गिलास गरम पानी  में एक या दो  प्याज़ के टुकड़े और थोड़ी सी चाय पत्ती डालकर उबाले और जब एक गिलास पानी रह जाये तब गैस बंद करके पानी को ठंडा होने  के बाद किसी बढ़िया क़्वालिटी का शैम्पू करने के बाद इस पानी को कंडिशनरकी जगह इस्तेमाल करे आप देखोगे दो तीन वॉश में ही आपके गिरते बालों की समस्या दूर हो जाएगी

इसे भी पढ़ें -Loose motion (दस्त )को कुछ ही घंटों में ठीक करेंगे ये जबरदस्त घरेलु- रामबाण उपाए -Hindi


5 * बालों का झड़ना रोकें प्याज  के रस और अदरक के रस से 

baal jhadne se rokne ke upay bataye-balo ka girna rokne ke upay in hindi
balo ka girna rokne ke upay in hindi

अगर आप हफ्ते में दो बार   प्याज का रस और अदरक के रस को मिक्स करके अपने स्कैल्प में अच्छे से लगाते है तो आप देखेंगे की आपको चार बार में ही कितना फायदा होगा इस रस को लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जो की हेयर फॉल को कम करने में बहुत मदद होती है  अगर सर में इन्फैशन या बैक्टीरिया है   तो वो मर जाते है| इस मिक्सचर को लगाने से न सिर्फ बाल झड़ने बंद होंगे बल्कि  बालों  की ग्रोथ भी होगी और बाल सिल्की और शाइनी भी   होंगे | आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते है इसे अपने स्कैल्प पर लगाने के बाद कम से कम 30 से  45 मिंट तक रखें उसके  बाद किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से अपने बाल धो ले 

इन्हे भी पढ़ें -

स्ट्रेच मार्क्स को हटाए इन 5 घरेलु रामबाण और जबरदस्त उपायों से -Tips In Hindi

इन 7 घरेलु नुस्खों को अपनाइये और माथे के पिम्पल से हमेशा के लिए निजात पाइये


4 comments:

  1. 35 years ke bad ye nuske apanaye to chalega kya.kyonki mere baal bahot hi jad rahe hai or dandruff bhi bahot hai.bal bhi bahot ruff hai koi shine nahi hai.reply please.🙏🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. yes चलेगा। ये घरेलु उपचार बहुत ही कारगर है आप try करके देखें

      Delete
  2. Sir my name is ranjit 25 yr.old
    mera hair bahut fall ho rha jiske wajah se hum kei baar chilwa chukke h ,ab chhilwane ke 1 month baad mere front wale hisse me kuch hair 4se5 mm 60 % bade hue h aur 40 % choote h jub ungli lagata hu to wo khuttidar type ke lagte h may bahut paresaan hu plz kuch upay btaye dhanyawad.

    ReplyDelete
  3. लोगों के लिए काफी helpful पोस्ट है। आप लोगों इसी तरह हिंदी में जानकारी प्रदान करते रहें।

    ReplyDelete