NEW BEAUTY RELATED POSTS

लोकि या घीया के फायदे जानकर आप भी हो जाओगे हैरान- Tips In Hindi


लोकि या घीया के   फायदे जानकर आप भी हो जाओगे हैरान-  Tips In Hindi 

lauki khane ke fayede -lauki me hai bhut saare gun jinse hai aap anjan
lauky khane ke fayede

 लोकि या घीया के फायदे जानकर आप भी हो जाओगे हैरान-  Tips In Hindi




कई जगहों पर लौकी को घीया के नाम से भी जाना जाता है। लौकी की सबसे अच्छी बात ये है कि ये बेहद आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा लौकी में कई ऐसे गुण होते हैं जो कुछ गंभीर बीमारियों में औषधि की तरह काम करते हैं।।

आमतौर पर लोग लौकी खाने से बचते हैं। कुछ को इसका स्वाद पसंद नहीं होता है तो कुछ को ये पता ही नहीं होता है कि ये कितनी फायदे चीज है। अगर आपको भी ये लगता है कि लौकी खाने से कोई फायदा नहीं है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। लौकी एक बेहद फायदेमंद सब्जी है, जिसके इस्तेमाल से आप कई तरह की बीमारियों से राहत पा सकते हैं।

 इसे भी पढ़े - डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार

लौकी खाने के फायदे:

1. मधुमेह रोगियों के लिए

मधुमेह के रोगियों के लिए लौकी किसी वरदान से कम नहीं है. प्रतिदिन सुबह उठकर खाली पेट लौकी का जूस पीना मधुमेह के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

 इसे भी पढ़े -  चेहरे की झुरिया हटाने के 5 जबरदस्त घरेलू नुस्खे- Tips In Hindi


2 *  नेचुरल ग्लो के लिए 


लौकी में नेचुरल वॉटर होता है. ऐसे में इसके नियमित इस्तेमाल से प्राकृ‍तिक रूप से चेहरे की रंगत निखरती है. आप चाहें तो इसके जूस का सेवन कर सकते हैं या फिर उसकी कुछ मात्रा हथेली में लेकर चेहरे पर मसाज कर सकते हैं. इसके अलावा लौकी की एक स्लाइस को काटकर चेहरे पर मसाज करने से भी चेहरे पर निखार आता है.

3*  कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखे 

लौकी का इस्तेमाल करना दिल के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से हानिकारक कोलेस्ट्रॉल कम हो जाता है. कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक होने से दिल से जुड़ी कई बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है.

 इसे भी पढ़े -  ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi
4*   पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने के लिए 

अगर आपको पाचन क्रिया से जुड़ी कोई समस्या है तो लौकी का जूस आपके लिए बेहतरीन उपाय है. लौकी का जूस काफी हल्का होता है और इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं जो कब्ज और गैस की समस्या में राहत देने का काम करते हैं.|

   इसे भी पढ़े - gais ko kaise kare door - गैस को कैसे करे दूर Tips In Hindi

5*  वजन कम करने में मददगार 

कुछ ही लोगों को ये पता होगा कि लौकी खाने से वजन कम होता है. आपको शायद इस बात पर यकीन न हो लेकिन किसी भी दूसरी चीज की तुलना में लौकी ज्यादा तेजी से वजन कम करती है. आप चाहें तो लौकी का जूस नियमित रूप से पी सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो इसे उबालकर, नमक डालकर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं


लोकि  के फायदे -वेट कम करे लोकि
               लोकि  के फायदे



              इसे भी पढ़े -   कितना फायदेमंद है टमाटर ये फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान Tips In Hindi


               इसे भी पढ़े -        गुस्से को कंट्रोल करेंगे 5 बेहतरीन टिप्स










2 comments: