आँखों का मेकअप कैसे करे जानिए आसान तरीके से - Eye makeup tips in hindi
 |
आंखों का मेकअप कैसे करें |
आँखें हमारे शरीर पर भगवान का दिया हुआ सबसे अनोखा तोहफा है जिससे की हम इस सारी दुनिया को देखते है इसलिए हमें अपनी आँखों का खाश ख्याल भी रखना चाहिए | ज्यादा सुन्दर लगने के लिए मेकअप के साथ-साथ आंखो के मेकअप का भी जरूर ध्यान रखना चाहिए अगर आँखे खूबसूरत बनी रहेगी तो आपके चेहरे पर अलग सा ही निखार देखने को मिलता है।आँखो में मेकअप हमेशा अपनी चॉइस की ड्रेस सिलैक्ट करके उसे पहनने के बाद ही करना चाहिए। इससे आपका मेकअप भी अच्छा रहेगा और साथ ही ड्रेस चेंज करने मे आपका मेकअप भी खराब नहीं होगा। हमे अपनी आँखो की सुंदरता बढ़ाने के लिए आइलाइनर, मस्कारा, आइशेडो और काजल का ही उपयोग करना चाहिए । इन्हे उपयोग करना बेहद ही सरल है तो आइये जानते है इन्हें उपयोग करने का तरीका
आँखों में मेकअप को करने का तरीका
आँखो में सबसे पहले करे प्राइमर का प्रयोग-
 |
आंखों का मेकअप |
आँखो में मेकअप के चुनाव को लेकर हमेशा ही विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. आँखो के मेकअप में सबसे पहले प्रयोग किए जाने वाला प्राइमर (Primer) आपकी त्वचा (Skin) के रंग से मिलता जुलता हुआ हो. प्राइमर को लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की इसकी पतली सी परत लगाए तब जाकर इसका प्रयोग करे.
प्राइमर लगाने के बाद आइशेडो का करे उपयोग-
 |
आईशैडो आंखों का मेकअप |
अब आँखो को सुन्दर बनाने के लिए सबसे पहले आँखो में आइशेडो लगाए जो कि अपनी ड्रेस के रंग से मैच करता हुआ होना चाहिए। थोड़ा गहरे रंग का आइशेडो लगाने से चेहरा और भी आकर्षित लगता है। साथ ही सावली त्वचा वाले के लिए आँखो में हल्का गुलाबी रंग या स्किन कलर का आइशेडो काफी अच्छा लगता है।
आइशेडो लगाने के बाद लाइनर का करे इस्तेमाल-
 |
eyeliner lagane ka tarika step by step |
आइशेडो लगाने के बाद लाइनर लगाए। आँखो को गहरा दिखाना हो तो ऊपर और नीचे दोनों ही ओर लाइनर लगाए, जिससे आपकी आँखे बड़ी लगने लगती है। अगर नीचे की तरफ लाइनर लगाने का मन न हो तो आप काजल भी लगा सकती है।
आई लाइनर लगाने के बाद लगाएं मस्कारा-
 |
simple eye makeup for indian eyes |
|
लाइनर को आखों में अच्छी तरह लगाने के बाद हमे मस्कारा लगाना होता है। इसे लगाने मे बहुत ही सावधानी की ज़रूरत होती है, थोड़ी-सी जल्दबाज़ी करने पर आपका आइ मेकअप खराब हो सकता है। आंखो की दोनों तरफ की पलको पर मस्कारा लगाना चाहिए।
आँखो की खूबसूरती के लिए लगाए काजल-
 |
everyday eye makeup |
आँखो की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काजल बहुत ही उपयोगी माना जाता है.और काजल के बिना तो आँखों का श्रृंगार ही नहीं होता है |काजल लगाने पर आपकी आँखो की सुंदरता काफ़ी हद तक बढ़ जाती है. इससे ना सिर्फ़ सुंदरता बढ़ती है यह आपकी आँखो को कई रोगो से भी दूर करता है.
आँखो की खूबसूरती के लिए Eye lenses
 |
Eye lenses se badhaye aankho ki khoobsurti |
कई लड़कियो की आँखे काफ़ी छोटी और पतली होती है उन्हे अपनी आँखो का लुक अच्छा नहीं लगता लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है आप जिस तरह का आँखों का लुक चाहती है.अपनी आँखो को आकर्षक बनाने के लिए तो आपको ऑय लशेज़ (Eye lenses) लगाना चाहिए जिससे कि उनकी आँखो की चमक दोगुनी बड़ जाए.
आँखो की खूबसूरती के लिए शिम्मर का करें उपयोग-
 |
aankhon ki khubsurti ke liye kare Shimmer ka uyog |
बहुत सी लड़कियो की आँखे छोटी होती है तो उन्हे अपनी आँखो को सुंदर और आकर्षकदिखाने के लिए शिम्मर (Shimmer) का उपयोग करना चाहिए. यह एक तरह का शाइनिंग पाउडर (Shining powder) होता है जो आँखो को नई चमक देता है. शिम्मर (Shimmer) को आँखो की पॅल्को पर सावधानी से लगाए.
आंखो के मेकअप के बाद आइ ब्रो पर दे ध्यान-
 |
how to apply kajal in eyes in hindi |
अंत में आँखो का मेकअप करने के बाद आपको अपनी आइ ब्रो को आइ ब्रो पेंसिल की मदद से डार्ककर लेना चाहिए। इससे Eye brow गहरी और खूबसूरत लगेंगी क्योंकि Eye makeup करने के बाद हमारे चेहरे की खूबसूरती मे चार चाँद लग जाते है।
No comments