चेहरे की चमक बढाइये इन 5 घरेलु नुस्खों को अपनाकर -Tips In hindi
चेहरे की चमक बढाइये इन 5 घरेलु नुस्खों को अपनाकर -Tips In hindi
चेहरे की चमक बढाइये |
आपने अक्सर सुना तो होगा ही सुंदरता मन की होनी चाहिए न की तन की हाँ ये सच भी है मन भी इंसान का सुन्दर होना चाहिए पर ये कहने में ही आसान लगता है क्योकि जिसका रंग काला या सावला हो उसका ध्यान सिर्फ अपने रंग पर ही रहता है की कैसे मै भी गोरी हो जाऊं या मेरा रंग भी साफ़ हो जाये ।क्योंकि India में लोग येभी कह देते है की रंग तो भगवन ने दो ही दिए है काला और गोरा परन्तु यही लोग जब अपने लिए अपनी बहु देखने जाते है तो सबसे पहले ये लोग रंग ही देखेंगेक्योकि उन्हें अपने बेटे के लिए काली या सावली बहु नहीं चाइये होती वोलड़की की मुँह दिखाई इसी लिए करते है की कही लड़की सांवली तो नहीं है India में खासतौर पर रंग पे ज्यादा ध्यान दिया जाता है और इसी वजय से लड़किया अपने रंग को लेकर ज्यादा सवेंदनशील होती है ।देखा जाये तो सभी लड़किया अपने चेहरे का पूरा ध्यान रखती है क्योकि लड़कियों को चेहरे पर एक दाग या pimple हो जाये तो उन्हें बर्दास्त नहीं होता वो इसे हटाने के हर प्रयास व् कोशिश करती है ।ऐसे में वो अपने चेहरे की बेजान हुई स्किन को कैसे बर्दास्त करे क्योकि चेहरा हमारे व्यक्तित्व का आइना होता है ।इसलिए हर इंसान के लिए चेहरे की खूबसूरती बहुत मायने रखती है। रंग गोरा या साफ़ करने के चक्कर में कई लड़के और लड़किया बाजार से केमिकल युक्त क्रीम लगा लगा कर अपना फेस और ख़राब कर लेते है आज हम आपको आपके चेहरे की चमक बढ़ाने के कुछ घरलू उपाए बताएँगे जो आपके चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ आपकी रंगत भी निखरेगी ।
चेहरे की चमक बढाए ये घरेलु नुस्खे
चेहरे की चमक बढाइये इन 5 घरेलु नुस्खों को अपनाकर |
इसे भी पढ़ें - ;-गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi
1* चेहरे की चमक बढ़ाये एलोवेरा से
एक चम्मच एलोवेरा जैल ले इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाये और आधा चम्मच शहद और एक चम्मच कच्चे दूध की ले अब इस
मिश्रण को अच्छे से मिलकर पेस्ट बना ले और अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए तक़रीबन पंद्रह से बीस मिनट तक लगाए उसके बाद
इसे गुनगुने पानी से धो ले इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते है skin की सभी समस्याओं से निपटने के लिए एलोवेरा को काफी असरदार माना गया है ये स्किन की प्राकृतिक चमक को भढने में मदद करता है ।
2 * चेहरे की चमक बढ़ाये उबटन से
-एक कप मसूर की दाल ले इसमें एक चौथाई चावल का आटा मिलाये सात से आठ बादाम पीस ले चुटकी भर हल्दी ले और ले अब इस मिश्रण को पीस ले और अब थोड़ा सा गुलाबजल लेकर इस मिश्रण को िगुलाबजल में मिक्स कर ले इसका एक पेस्ट सा बन जाये तब इसे अपने चेहरे और गर्दन और हाथ पैरों पर भी लगा सकते है इस पेस्ट को दस मिनट के लिए लगा कर रखे इसके बाद ठन्डे पानी से धो ले ये पैक त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है ।
इसे भी पढ़ें -बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए
3 * चेहरे की चमक बढ़ाये बेसन से
चार चम्मच बेसन की ले अब इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाये उसके बाद इसमें दूध मिलकर इसका पेस्ट बना ले इस पेस्ट को चेहरे गर्दन पर लगाए और हाथ पैरों पर भी लगा सकते है और सूखने के बाद इसे साफ़ पानी से धो ले इसे हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल करे
4* चेहरे की चमक बढ़ाये दूध से
कच्चा दूध ले अब इसमें थोड़ा सा बेशन और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर इसे एक पतला सा पेस्ट बनाकर अपने चाहर और गर्दन पर लगाए और सुख जाने के बाद इसे धो ले इस पैक को हफ्ते में तीन से चार बार लगाए ये पैक चेहरे की रंगत को निखारने में काफी हद तक मदद करता है
5* चेहरे की चमक बढ़ाये नारियल का तेल से
थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर अपने चेहरे और गर्दन पर रोज रात को को मालिश करे ये नुस्खा हर रोज रात को सोने से पहले करे इस नुस्खे से ड्राई स्किन या रूखी त्वचा को नमी देकर त्वचा को टोन करता है क्योकि नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो त्वचा को जरुरी पोषण देतीहै औरचेहरे की रंगत को भी निखारने में मदद करता है
No comments