NEW BEAUTY RELATED POSTS

चेहरे की झुरिया हटाने के 5 जबरदस्त घरेलू नुस्खे- Tips In Hindi

चेहरे की झुरिया हटाने के 5 जबरदस्त घरेलू नुस्खे- Tips In  Hindi

 


jhuriya hatane ke upaye jhuriyaan hatane ke gharelu upaaye
jhurriya hatane keupaye 

उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारी चेहरे की त्वचा भी ढीली हो जाती है जिस वजय से माथे और आँखों के आसपास 
महीन  रेखाएं आ जाती है जिन्हे हम झुर्रियों का नाम दे देते है ।आमतौर पर देखा गया है की झुर्रियां 40 से  45 साल के बाद आनी शुरू हो जाती है ।लेकिन आजकल ये समस्या 25 या 30 या फिर इससे भी कम उम्र में देखने को मिल जाती है ।जिनकी त्वचा ढीली हो उन्हें ये समस्या और जल्दी आ जाती है ।ढीली त्वचा के कारण झुरियया तेजी से बढ़ती ही जाती है ।दूसरा  आजकल की कामकाजी महिलाये अंदर बाहर  काम के टेंशन में तनाव ज्यादा ले लेती है ।ज्यादा टेंशन या तनाव लेने से भीचेहरे पर  झुरिया समय से पहले ही आने लग जाती है ।जब ये चेहरे पर झुरिया आ जाती है तो हम और भी तनाव में आजाते है और इनका इलाज ढूंढ़ने लगते है ।झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग इनकी दवा और क्रीम या कुछ लोग लेज़र ट्रीटमेंट भी करा लेते है जो बहुत महंगा होता है। जिसे आम लोग नहीं करवा पाते।हम इस लेख में आपको कुछ घरेलु 
उपचार और कुछ देसी नुस्खे बताएँगे जो आपकी झुर्रियों को कम करेगा और आपको इस समस्या से छुटकारा बह दिलाएगा

लोकि या घीया के फायदे जानकर आप भी हो जाओगे हैरान- Tips In Hindi


चेहरे पर झुर्रियां आने की बड़ी वजह और कारण -


  • विटामिन डी और विटामि सी की कमी होना ।



  •  उम्र का बढ़ना ।



  •   ज्यादा तनाव लेने से भी झुरिया जल्दी उभर के आती है ।



  •  स्किन को पोषण न मिलना ।



  • ज्यादा देर धुप में काम करना या धुप में ज्यादा देर घूमना ।



  • स्किन की केयर न करना ।



झुर्रियां हटाए घरेलु उपायों से 

jhuriya kaise hataye, in gharelu upayo se hataye chahre ki jhurriya
jhuriya kaise hataye 
1 *  ताज़ा मलाई ले अब इसमें दो चार बुँदे नीबू की डाले और अच्छे से मिलाकर रुई की सहायता से इसे अपने चेहरे पर बीस- पच्चीस मिंट लगा रहने दे उसके बाद चेहरा धो ले अगर हाथ पर भी है झुर्रिया तो हाथों  पर भी लगा ले इससे चेहरे की त्वचा नरम होती है और झुर्रिया धीरे धीरे खत्म होने लगती है


2 *  कच्चे दूध में दो बून्द गिलीसरीन की मिला कर चेहरे पर लगाए इससे झुरिया तो कम होंगी ही साथ ही साथ चेहरे के दाग़ धब्बे भी ख़त्म हो जायेंगे और चेहराकुछ ही हफ़्तों में  खिल उठेगा ।

इसे भी पढ़ें -  बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए


3 * उड़द की दाल को रात भर एक कप कच्चे दूध में भिगोकर रख दे सुबह इस दाल को पीसकर अपने चेहरे पर इसका लेप लगाए इसे सप्ताह में तीन से चार बार लगाते रहे इससे धीरे धीरे चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाएँगीऔर साथ   में आपका चेहरा भी ग्लो करने लगेगा ।


4 * पका हुआ पपीता ले और इस अपने हाथ से मसल कर अपने चेहरे पर मेल या फिर पंद्रह- बीस मिंट तक इसे चेहरे पर रगड़ने के बाद चेहरा धो ले इससे जल्दी ही झुर्रियों से छुटकारा मिल जायेगा और चेहरे के सभी दाग धब्बे धीरे धीरे ख़त्म हो जायेंगे। हो सके तो हफ्ते में चार से पांच बार इस प्रयोग को करे ।


5* रात को सोते समय थोड़ा सा गुलाबजल ले इसमें दो बून्द गिलीसरीन की मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए  और ओवर नाईट इसे लगा रहने दे सुबह उठते ही औरअपना चेहरा साफ़ पानी से धो ले इससे भी झुर्रिया चेहरे से जाती हुई दिखाई देंगी और चेहरा चमक उठेगा |


इनमे से कोई एक भी उपाए अगर आप करते है तो आपकी झुर्रिया धीरे धीरे कम हो जाएँगी |


इसे भी पढ़ें -फटी एड़ियों से पाए छुटकारा केवल 5 दिन में- Tips In hindi

इसे भी पढ़ें -गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi


 इसे भी पढ़ें -ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi

 इसे भी पढ़ें - डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार





No comments