NEW BEAUTY RELATED POSTS

दोमुहे बालों से पाए छुटकारा हमेशा के लिए अपनाइये कुछ घरेलु उपाए Tips In hindi

दोमुहे बालों से पाए छुटकारा हमेशा के लिए अपनाइये कुछ घरेलु उपाए  Tips In hindi 
do muhe baalo se paye chutkaara -do muhe baal hataye gharelu upaaye se
do muhe baalo se paye chutkaara 

दोमुहे बाल भला किसे अच्छे लगते है लेकिन कई कारणों से ऐसा हो जाता है बाल दोमुहे हो जाते है\कई ऐसी लड़किया होती है जिनके बाल तो लम्बे होते है लेकिन दोमुहे होने के कारण उन्हें न चाहते हुए भी  कटवाने
 पड़ जाते है \लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की आखिर बाल दोमुहें होते क्यों है \ये थर्मल  ,मैकेनिकल और केमिकल के स्टर्स की वजय  से बाल दोमुहे हो जाते है ऐसे में उन्हें पूरा मॉश्चर नहीं मिल पाताऔर बाल और ज्यादा खराब हो जाते है  दो मुहे बाल  होने के बाद इन्हे कटवाना ही बेहतर विकल्प होता है जी हाँ आपको  अपने बालों को ट्रीम करा लेना ही बेहतर विकल्प हो सकता है  बाल ट्रीम करवाने के बाद बाल दुबारा दो मुहे न आये इसके लिए आपको हम इस लेख में कुछ घरेलु उपाए बताने जा रहे है जिनके उपयोग से आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते  है  तो आईये जानते है ।

किस कारण होते है दो मुहे बाल और इनसे कैसे बचा जाये 

शैंपू 

केमिकल युक्त शैम्पू के  उपयोग से दोमुहे बाल हो जाते है अगर बदल बदल कर शैम्पू यूज़ करते हो तो ये समस्या होना आम बात है आप किसी अच्छे क़्वालिटी का शैम्पू यूज़ करे ।

हेयर स्टेटनेर या हेयर ड्रायर- 

जी हाँ  अगर आप  अपने  बालो को हर बार  हेयर ड्रायर से ही सुखाते है तो आप अपने बालो को दो मुहे होने का न्योता दे रहे है\ गर्मी में अगर आप अपने बालो को स्ट्रेटनर से स्ट्रेट कर रहे है तो ऐसा न करे ऐसा करने से सर की त्वचा नरम हो जाती है जिससे बाल और अधिक  टूटने लगते है और दो मुहे हो जाते है ।

 इसे भी पढ़े-ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi

अधिक बार बाल धोना -

बालों को केवल हफ्ते में दो से तीन बार ही धोये क्योकि अधिक बार सर धोने से बाल कमजोर हो जाते है और इनमे झड़ने और दो मुहे होने की समस्या अधिक हो जाती है ।

 बालों में तेल न लगाना -

जी हाँ  कई सारी लड़किया और महिलाये ऐसी भी है जो बालों को तो हफ्ते में कई बार धो लेती है पर उन्हें बालों में  तेल लगाना अच्छा नहीं  लगता  लेकिन ये बहुत गलत बात है ये सबसे बड़ा कारन है बालो का झड़ने टूटने और दो मुहे होने का  क्योकि शैम्पू करने से हमारे बाल शुष्क ,रूखे और बेजान  हो जाते है उन्हें नमी की जरुरत होती है हमें अपना सर धोने से पहले कम से कम एक दो घंटे बालों में हल्का गुनगुना करके तेल जरूर लगाना चाहिए इससे बाल सिल्की सॉफ्ट और चमकदार बनेगे ।

 इसे भी पढ़े- बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए

दो मुहे बालों को ख़त्म करेंगे ये घरेलु उपाए -

गर्म तेल -

तेल कोई भी हो  चाहे जैतून का या सरसों का हो या फिर आप तिल का तेल ले और इसे धीमीआंच पर गर्म करे जब  ये अच्छे से गर्म हो जाये तो अपने बालो की एक चोटी बांधकर इस गर्म तेल में अपनी चोटी का निचला हिस्सा जंहा  पर दो मुहे बाल है उन्हें इस गरम तेल में डुबोये ऐसा ध्यान  से करे कही तेल से आप न जल जाये इससे दोमुहे बाल जल जाते है ऐसा हफ्ते में एक बार ही करे दो तीन बार में दो मुहे बाल हमेशा के लिए ख़त्म हो जायेंगे ।

मेथी के उपयोग से -
दो मुंहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे-methi se kare do muhe balo ka ilaaz
methi se kare do muhe balo ka ilaaz 

मेथी को रातभर भिगोकर रखे सुबह इसे पीस ले इसमें शहद और थोड़ा सा दही भी मिक्स कर ले अच्छे से मिक्स करने के बाद बालो को हल्का सा गीला कर ले और फिर इस मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक लगाए 30 से 45 मिंट तक लगाने के बाद बाल किसी हर्बल शैम्पू से धो ले । ऐसा हफ्ते में दो बार करे कम से कम चार हफ्ते इसघरेलू उपाए को करे  आपको दोमुहे बालों से छुटकारा मिलेगा  ।

 इसे भी पढ़े-

बालों को लम्बा घना बनाये कुछ ही हफ़्तों में -Tips in Hindi


अंडे का मास्क -

एक अंडा ले दो चम्मच जैतून का तेल ले और एक चम्मच शहद ले इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर ले और इसे भी गीले बालों पर अप्लाई करे बालो की जड़ो से लेकर सिरे तक लगाए और  30 मिंट बाद अपना सर धो ले \और बालो को तोलिये से रगड़ें नहीं इन्हे ऐसे ही सूखने दे बाल सूखने के बाद ही कंघी करे ।ऐसे सप्ताह में एक बार करे दोमुहे बालों से निजात तो  मिलेगी ही बाल टूटना भी बंद हो जायेंगे और बाल चमदार और सिल्की भी बन जायेंगे |


पके केले का मास्क -
दो मुहे बाल कैसे ठीक करें-kele ke mask se kare do muhe baalo ka smadhan
kele ke mask se kare do muhe baalo ka smadhan 

एक या दो केले अपनी बोलो की लम्बाई के अनुसार ले और इसे अच्छे से पीस ले अब इसमें एक चम्मच शहद और २ से तीन चम्मच जैतून के तेल की ले और इसे अच्छी प्रकार मिला ले इसे मिक्स होने के बाद अपने बालों को पहले कंघी कर ले फिर इस मिक्स किये हुए केले के मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर बालों के अंतिम सिरे तक लगाए 40 से 45 मिंट बाद अपने बालों को  धो ले\ऐसा सप्ताह में एक बार जरूर करे दो तीन सप्ताह में ही आपको दो मुहे बालो से निजात मिल जाएगी


  इसे भी पढ़े-डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार

नारियल तेल की मालिश -

नारियल तेल को हल्का सा गुनगुना करे और इससे  हफ्ते में कम से कम तीन बार गुनगुना करके मालिश करे इसे बालों की जड़ो से लेकर बालों के अंतिम  सिरे तक 10 -15 मिंट मालिश करे और मालिश हो सके तो रात को करे और सुबह सर धो ले क्योकि नारियल तेल लगाने से दो मुहे बालों की समस्या लगभग ख़त्म हो जाती है ।


पके पपीते का मास्क -
दो मुंहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे -papite ke mask se do muhe baal kare khatam
papite ke mask se do muhe baal kare khatam 

पका हुआ पपीता लेकर इसे अच्छे से पीस ले और अब इसमें तीन -चार चम्मच दही की डाले और एक चम्मच शहद और तीन चम्मच जैतून के तेल की डाले अगर ये सब नहीं डालना चाहते है तो पइसे हुए पपीते में सिर्फ दही डालकर इसका हेयर मास्क तैयार करे अब अपने बालों को कंघी करने के बाद इस मास्क को अपने बालों की जड़ो से लेकर बालों के अंतिम छोर तक लगा ले और 45 मिंट तक रहने दे फिर अपने बाल धो ले ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करे आपको दो चार बार में ही दो मुहे बालो से छुटकारा मिल जाएगा ।

1 comment: