मोटापा कम करेंगे ये घरेलु प्राकर्तिक जबरदस्त उपाए -Tips In hindi
मोटापा कम करेंगे ये घरेलु प्राकर्तिक जबरदस्त उपाए -Tips In hindi
motapa kam karne gharelu upay |
मोटापे के प्रमुख लक्षण ये है ।
1* दिन प्रतिदिन अत्यधिक थकान महसूस करना |2* सांस का फूलना |
3* पसीना बहुत ज्यादा आना |
4* बहुत तेज आवाज में खर्राटे लेना |
5 * पीठ और जोड़ों में दर्द होना।
6* आत्मविश्वास में कमी का अनुभव होना ।
ये है मोटापे के लक्षण अगर यह सारे लक्षण आपमें भी दिखाई दे तो आप तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले ।नहीं तो हो सकता है आगे चलकर आपको इसका नुकसान उठाना पड़ जाये ।
इसे भी पढ़े - ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi
मोटापा बढ़ने के ये है कारण -
- 1 पर्याप्त मात्रा में नींद न ले पाना
- 2 जरूरत से ज्यादा सोना ।
- 3 कुछ कारणों में मोटापा जेनेटिक और हार्मोन के कारण भी हो सकता है।
- 4 तले-भुने और वसायुक्त भोजन का सेवन अधिक करना ।
- 5 जरूरत से ज्यादा खाना ।
- 6 शराब अधिक मात्रा में पीना
- 7 शारीरिक श्रम कम करना ।
weight loss tips |
मोटापे से करे बचाव -
मोटापा कम करने के घरेलू नुस्खे -मोटापा कम करेंगी ये आदते आपकी -
motapa kam karne ke liye gharelu upchar |
* सबसे जरूरी और पहला काम खाना घर पर हीं खाने की आदत डालें। बाहर का खाना बिलकुल बंद कर दीजिये ।
* मोटापा कैसे कम करे- फ़ास्ट फ़ूड और पैकेट फ़ूड को बिलकुल ही कम मात्रा में ले।या हो सके तो अवॉइड करे|* अगर आपको ब्रेकफास्ट – लंच और डिनर के अलावा भी हमेशा कुछ न कुछ खाने की आदत है, तो अपनी इस गंदी आदत को बदल डालिये क्योंकि हमेशा कुछ न कुछ खाते रहने वालों का वजन कभी कम हो ही नहीं सकता है।अपने खाने पर कंट्रोल रखे |
*अधिक मात्रा में खाना ठूस-ठूस कर न खाएँ थोडा पेट को खाली रहने दे ।कम खाने के बाद आपको आलस्य भी नहीं आएगा और मोटापे की समस्या से भी यह छुटकारा दिलाएगा और आपका वजन भी कंट्रोल में आ जायेगा
इसे भी पढ़े -डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार
मोटापा हर हाल में कम होगा इन आदतों से
vajan kam karne ke liye kya khaye |
1* हरी सब्जियों को अपने भोजन का हिस्सा बनाये और पिज़्ज़ा ,बर्गर ,पास्ता को भोजन से हटाए |
2* सुबह नाश्ता टाइम पर करें, दोपहर का खाना भी समय से खाएँ और रात का भोजन सोने से 2 घंटा पहले खा लें इससे भी वजन नियंत्रित रहता है |
3* मोर्निंग या इवनिंग वाक जो भी आपके लिए अनुकूल हो। इसे अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी का हिस्सा बना ले। क्योंकि चलने या दौड़ने से हमारा वजन कंट्रोल में रहता है |
इसे भी पढ़े -गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi
4 * सुबह और शाम एक- एक गिलास गर्म पानी पिए चाय की चुस्की लेते है उस तरह पिए आपका वजन धीरे धीरे कंट्रोल में आ जायेगा |
5*बिना कुछ खाये सुबह सुबह एक सेब खाने की आदत डाले |
No comments