दिवाली पर हेल्दी रहने के लिए अपनाये कुछ जबरदस्त टिप्स- In hindi
दिवाली पर हेल्दी रहने के लिए अपनाये कुछ जबरदस्त टिप्स- In hindi
दिवाली का त्यौहार अब नजदीक है सभी लोग इस त्यौहार का इन्तजार कर रहे है दीपवाली जो की खुशियों और रौशनी का त्यौहार है \वैसे तो सभी त्यौहार अपनी अपनी जगह खुशिया लाते है\ मगर दिवाली का त्यौहार खुशियों के साथ साथ हमारे जीवन में खूब सारी रौशनी भी लेकर आता है \दिवाली का त्यौहार हम भारतीयों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार है \इस दिन सभी लोग माँ लख्मी, गणेश और सभी देवी , देवताओं की पूजा करते है और घर को रौशनी से सजाते है|
तरह- तरह के पकवान इस दिन को और खाश बना देते है| वैसे तो दिवाली रौशनी का त्यौहार है लेकिन इस दिन मिठाइयों का बहुत ही प्रचलन होता है भर भर के मिठाईया आती है और जाती है |कोई लेकर आ रहा है तो किसी के घर हमें देना होता है इस ख़ुशी के त्यौहार में हम कुछज्यादा ही मिठाईया खा लेते है जो बाद में हमारी सेहत पर बहुत ही बुरा असर डालती है |लेकिन हाँ अगर आपने थोड़ा सा ख्याल रख लिया इस दिवाली पर तो आप अपनी खुशियों में चार चाँद और लगा सकते है तो आइये जानते है इस दिवाली कैसे रखे अपनी सेहत का ख़्याल |
दिवाली पर कम खाये मीठा
diwali ki mithaiya km khaye |
इसे भी पढ़ेडायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार
दिवाली के दिन रखे व्रत -
आप चाहे तो दिवाली के दिन व्रत भी रख सकते है जो कई लोग रखते है| यह व्रत माँ लख्मी जी का होता है और जब हम शाम को मा लख्मी और अन्य देवी देवताओ की पूजा अर्चना करके आरती कर लेते है तो माँ को और अन्य सभी देवी देवताओं को भोग लगा देते है |इन्हे भोग लगाने के बाद तब ही हम भोजन ग्रहण करते है | इस प्रकार आप व्रत रखकर फालतु के पकवान और मिठाईया खाने से भी बच सकते है \और व्रत के दौरान भूख भी कम लगती है और मिठाइयों का सेवन करने से भी आसानी से बच सकते है |
इसे भी पढ़े Health Tips In Hindi _स्वास्थय के बारे में जाने
दिवाली पर कैसे निकाले समय एक्सरसाइज़ का
दीवाली करीब आते ही लोग उसकी तैयारियों में जुट जाते हैं और जो रोज एक्सरसाइज करते थे वो दिवाली की तैयारी में इतने व्यस्त हो जाते है की एक्सरसाइज पर ध्यान ही नहीं देते। ऐसा बिलकुल भी न करें आप इन दिनों अपनी एक्सरसाइज पर खाश ध्यान दे |अगर काम के चलते आप टाइम नहीं निकाल पा रहे है तो आप अपना रूटीन बदल सकते हो\ आप सुबह की जगह शाम को एक्सरसाइज़ कर सकते है आपको जब टाइम मिले तब ही एक्सरसाइज़ कर लेनी चाहिए आप चाहे तो शाम को आधा घंटा पैदल चलकर सैर करे ये बहुत ही लाभदायक है सेहत के लिए |दिवाली गिफ्ट दे कुछ खाश
2019 diwali ka gift |
No comments