NEW BEAUTY RELATED POSTS

karva chauth makeup 2019 -Tips In Hindi करवा चौथ के लिए ब्यूटी टिप्स

karva chauth makeup  2019   -Tips In Hindi करवा चौथ  के लिए  ब्यूटी टिप्स  


karwa chauth makeup look
karwa chauth makeup look

इस बात से कोई भी महिला अनजान नहीं है की उनके  जीवन में करवा चौथ का क्या महत्व है करवा चौथ सुहागनों का पिर्य त्यौहार है  इस दिन महिलाये पूरा दिन निर्जला व्रत रखती है \ महिलाये इस त्यौहार की खूब  सारी  तैयारी करती है\ ये त्यौहार महिलाओं के सौन्दर्य  से जुड़ा है इस दिन सभी महिलाये अपने पति की लम्बी आयु और उनके मंगल जीवन की कामना करती है \ भारत में इस व्रत का महिलाओं के लिए बहुत ही महत्व है | हर महिला अपने पति की पसंद का इस दिन खूब अच्छे से ख्याल रखती है |
और करवा चौथ के दिन  हर महिला यही चाहती  है की वो इतने अच्छे से तैयार हो की उनके पति की नजर आज उनके मुखड़े से हटे ही ना  \ अगर आप भी यही सोच रही है तो फिर  देर किस बात की है \ आज हम आपको  करवाचौथ पर तैयार होने के कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे है  जिन्हे folow  करे और फिर देखे जादू आपके पति की नजर आपके सुन्दर मुखड़े  को देखने के बाद आप से  नजरें ही नहीं हटाएंगे  |

करवा चौथ के लिए ब्यूटी टिप्स 

karwa chauth look 2019-karwa chauth 2019 in hindi
karwa chauth makeup look

करवा चौथ के दिन सुंदर दिखना हर महिला की चाहत होती है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें। चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें जानिए करवाचौथ से पहले  कुछ आसान उपाय जिनसे आपकी खूबसूरती निखर  कर आएगी और चमक भी बरकरार रहेगी  |

इसे भी पढ़े- बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए


टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। त्वचा को
  निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों
  को बंद होने से रोकता है।


* एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।

*  एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें। फिर चेहरे पर
  लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा और स्किन चमकदार बनेगी |

 *   त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल
     मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।थोड़ा सा सूखने के बाद अंगुलियों से चेहरे पर मसाज करें। शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे त्वचा में कसाव आएगाऔर चेहरा भी चमक उठेगा |

इसे भी पढ़े -स्ट्रेच मार्क्स को हटाए इन 5 घरेलु रामबाण और जबरदस्त उपायों से -Tips In Hindi

 करवा चौथ पर ऐसे हो तैयार 

karwa chauth makeup look-karwa chauth look 2019
karwa chauth 2019 in hindi karwa chauth makeup look


1*  करवा चौथ के दिन सभी महिलाये  विवाह की तरह ही आकर्षक  कपडे ही पहनना पसंद  करती है\और पहननी भी चाहिए क्योंकि ये बहुत ही खाश दिन होता है सुहागनों  के लिए\ इस दिन आप जरजोदी की साड़ी ,रेशमी साडी या फिर फिर आप चाहे तो जॉली क्रेप की भी साडी या dress पहन सकती है \हो सके तो पारम्पारिक ड्रेस ही पहने क्योंकि   इस दिन पूजा का भी विधान होता है आपको करवाचौथ पर दुल्हन बनने का   दोबारा अहसास होता है आप चाहें तो हल्के लाल रंग की या हल्के पिंक कलर कांस्य,  हल्का बैंगनी रंग, स्ट्राबैरी, या फिर  जामुनी रंग भी काफी आकर्षक और लोकप्रिय माना जाता है। युवा महिलाओं में आजकल  दो रंगों का मिश्रण भी काफी लोकप्रिय देखा जाता है।

  इसे भी पढ़े- "white discharge" होने का कारण और इससे बचाव के घरेलू और रामबाण उपाए Tips In Hindi

करवा चौथ के लिए मेकअप टिप्स 

2  *  इस दिन महिलाओं  में एक खास उत्साह होता है और सभी महिलाये यही चाहती है की  पूरा दिन भूखा रहने के बावजूद भी वो खिली खिली नजर  आये \ तो   आप अपने  चेहरे और स्किन  पर मॉश्चराइजर लगाए \अगर चेहरे पर दाग या धब्बे है तो आप कंसीलर और मॉस्चराइजर को मिलाकर लगाए |


3  * हैवी और ज्यादा गाढ़ा फाउंडेशन लगाने से बचें आप चाहे तो सिर्फ हलकी सी मैट सनस्क्रीम ही लगा ले और थोड़ा सा ऊपर से फेस पॉउडर भी लगा  ले


4 *  अगर आपकी उम्र   40 -45 के पार  हो चुकी   है तो आप ब्लश का इस्तेमाल कम ही करे हो सके तो अपने चेहरे के उभरे हुए हिस्से पर ही लगाए कानो के पास ना लगाए इससे आपका चेहरा लटका हुआ दिखाई देगा |


5  *  जितना हो सके आप नेचुरल  लिपस्टिक ही लगाने का प्रयास करे \आप मैट लिपस्टिक का उपयोग ना करे आप इसकी जगह  मॉश्चराइजर  लिपस्टिक का उपयोग करे और हो सके तो लिप लाइनर भी नेचुरल कलर का ही हो |


6  * आँखों पर  ज्यादा गहरा मेकअप  करने से बचें  \ पहले आँखों पर आई शैडो  लगाए \फिर लगाए आई लाइनर   ब्लू,.ब्लैक या गोल्डन लाइनर लगाकर अपनी आँखों को  दे खूबसूरत लुक |


7  *   आइब्रो पैंसिल से आइब्रो को  अच्छी सी शेप दें \ आइब्रो  पैंसिल  की  मदद  से अपनी आइब्रो को हाईलाइट करे |


8  * अब लगाए बिंदी क्योंकि बिंदी के बिना तो करवा चौथ पर  मेकअप अधूरा है बिंदी को करवाचौथ पर शृंगार का अभिन्न अंग माना जाता है |अपने dress से  मैचिंग की बिंदी लगाए |



9*  अंत में आता है ज्वैलरी  पहनना एक महिला का पूरा शृंगार तभी होता है जब वो कंगन ,मेहंदी ,मांग सिन्दूर ,पायल और बिछुए और गले में पहने कोई सुन्दर सा हार अब आप तैयार है करवाचौथ के लिए पूरी तरह |

इन्हे भी पढ़कर देखे -

कमर और पेट की चर्बी घटाने के असरदार और जबरदस्त घरेलु उपाए- Tips In Hindi

गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi

ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi


1 comment:

  1. Best Casino in Washington, DC | Gaming News
    Discover 전주 출장마사지 your favorite casino 군포 출장샵 games and casinos. 삼척 출장안마 · Wild Casino · Casino King · Casino Slots · Slot 시흥 출장안마 Machine Games · Slot Machines. · Table Games.

    ReplyDelete