सफेद बालों को काला करने के असरदार और जबरदस्त घरेलु नुस्खे -Tips In Hindi
|
balon ko kaala kare in gharelu upayo se |
सफ़ेद बाल भला किसे पसंद है उम्र के एक पड़ाव में बालों का सफ़ेद होना एक आम सी बात है ।हम अपने बालों को चाहे जैसे कलर करे वो हमें अच्छे लगते है लेकिन नैचुरली बाल अगर सफेद हो जाये तो हमें बड़े बुरे लगते है ।आजकल ये समस्या छोटी उम्र के नोजवानो में भी काफी देखने को मिल रही है छोटी उम्र में बालों का सफेद होना चिंता का विषय बन जाती है। और हम उन्हें काला करने के लिए न जाने क्या -क्या प्रयोग करते है बालों को काला करने के लिए\ बोलों को काला करने के लिए लोग हेयर कलर व डाई का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह कैमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स लगाने से स्किन को नुकसान पहुंचने लगता है। और हमें बार- बार ऐसा करना पड़ता है अपने बालों को काला करने के लिए\ यदि आप नैचुरली तरीके से बालों को काला करना चाहते है तो इस लेख में बताये गए प्रयोग करके आप अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है । ऐसे में आप देसी नुस्खों को अपनाकर दाढ़ी और सिर के बालों को फिर से काला कर सकते हैं।
हिना और शिकाकाई
|
safed baalon ko jad se kaala karne ka achuk upaye |
सफ़ेद बालों को फिर से काला करने के लिए हिना और शिकाकाई का इस्तेमाल करे ।आप एक कप हिना में एक टीस्पून आंवला पाउडर,एक टेबलस्पून शिकाकाई, एक टेबलस्पून सोप नेट, नींबू का रस, दही, नारियल का तेल और एक टेबलस्पून रीठा पाउडर मिलाकर लगाएं। इस पेस्ट को तकरीबन एक से डेढ़ घंटे के लिए लगा कर रखे फिर ठन्डे पानी से अपने बालो को धो ले । इसे आप अपनी दाढ़ी में भी लगा कर काली कर सकते है
आम के पत्ते
आम के पत्तों को सुखाकर उसकी कपड़छान करके या आम के सूखे पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं और 20 मिनट के लिए बालों पर लगाएं। फिर धो दें। इससे इससे आपके बाल काले, मुलायम और लंबे होंगे। ऐसे महीने में दो बार अवश्य करे
आंवला
|
white hair ko black karne ke tips in hindi |
जो की एक बहुत ही गुणकारी ओषधि है। जो कई बीमारियों के इलाज़ समेत बालो के लिए भी वरदान है अगर आप आंवला रस को बादाम तेल के साथ मिक्स करकेअपने बालों पर लगाएंगे तो आपके बाल कुछ ही दिनों में काले होने लगेंगे। ये एक नैचुरली इलाज़ है बालो को काला करने का ।
हल्दी
जो लगभग सभी घरो में आसानी से उपलब्ध है लेकिन जो हल्दी में गुण है उनसे शायद आप वाकिफ न हो । हल्दी में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है \जो बालों को बढ़ाने के साथ साथ उन्हें काला करने का भी काम करती है । बालों पर हल्दी का पेस्ट बनाकर लगाएं। कुछ ही दिनों में बाल काले होने लगेंगे।
|
nariyal tel or nimbu se safed baalon ko kaala |
शुद्ध नारियल तेल ले और एक टेबलस्पून नारियल तेल में एक नींबू का रस मिला लें।अब इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए अपने बालों और दाढ़ी में लगा लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इसे जरूर लगाएं।आप देखेंगे की आपकी समस्या दूर हो रही है बालो की ।
ब्लैक टी
|
black tea se सफेद बालों से छुटकारा कैसे पाये |
एक टेबलस्पून चाय पत्ती को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। अब इसे ठंडा करे और बालों पर लगाएं।इससे अपने बाल बिना शैम्पू के धोये आपको इस चायपत्ती के पानी से ही सर और दाढ़ी में को धोना है इसे हफ्ते में कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें। एक महीने में ही आपके बाल काले हो जाएंगे।
फिटकरी और गुलाबजल का देखे कमाल
|
fitkari se kare sfed baalon ko hamesha ke liye kaala |
बालों को काला करने के लिए फिटकरी और गुलाबजल का इस्तेमाल करें। पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले फिटकरी को पिस लें। फिर इस फिटकरी में गुलाबजल मिलाकर सिर के बालों और दाढ़ी के बालों पर लगाएं। महीने में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। आप खुद ही देखेंगे की आपके बाल काळा हो रहे है ।
नीम का कमाल
|
neem ke gheru upyog se sfed balon ko kala kaise kare |
नींम का कमाल जो करे बालो को नैचुरली काला जी हाँ ये सही पढ़ा है आपने नीम की थोड़ी सी पत्तिया ले और उन्हें छाँव में ही सूखा ले जब नीम की पत्तिया अच्छे से सुख जाये तो इन्हे बारीक पीस ले और नारियल के तेल में मिलाकर इसे धीमी आंच पर गरम करे या उबलते पानी में एक कटोरी में नारियल तेल और नीम की पत्तियों का पाउडर रख कर गरम करे सीधी आंच पर गर्म न करे इसे ठंडा करके अपने बालों और दाढ़ी में रोज या हफ्ते में चार बार लगाए इससे भी बाल15 दिनों में ही काले हो जाते है ।
No comments