NEW BEAUTY RELATED POSTS

भूख बढाने के बहुत ही आसान और कारगर घरेलु उपाए और नुस्खे - Tips In hindi

bhookh badhane ke tips-bhookh badhane ke gharelu nuskhe
bhookh badhane ke gharelu nuskhe

भूख बढाने के बहुत ही आसान और कारगर घरेलु उपाए और नुस्खे - Tips In hindi 


हमारे शरीर की अग्नि खाये गये भोजन को पचाने का काम करती है,यदि यह अग्नि किसी कारण से मंद पड़ जाये तो भोजन ठीक तरह से नही पचता है, भोजन के ठीक से नही पचने के कारण शरीर में कितने ही रोग पैदा हो जाते है,अनियमित खानपान से वायु पित्त और कफ़ दूषित हो जाते है,जिसकी वजह से भूख लगनी बंद हो जाती है,और अजीर्ण अपच वायु विकार तथा पित्त आदि की शिकायतें आने लगती है,भूख लगनी बंद हो जाती है,शरीर टूटने लगता है, स्वाद बिगड जाता है,पेट में भारीपन महसूस होने लगता है,पेट खराब होने से दिमाग खराब रहना चालू हो जाता है,अथवा समझ लीजिये कि शरीर का पूरा का पूरा तंत्र ही खराब हो जाता है,इसके लिये मंन्दाग्नि से हमेशा बचना चाहिये और तकलीफ़ होने पर इन दवाओं का प्रयोग करना चाहिये।

इसे भी पढ़ें -कब्ज से पाए आसानी से छुटकारा इन घरेलु जबरदस्त रामबाण उपायों से

  भूख बढ़ाने के लिए अपनाये इन घरेलु उपायों को 

* भूख नही लगने पर आधा माशा फ़ूला हुआ सुहागा एक कप गुनगुने पानी में दो तीन बार लेने से भूख खुल जाती है।

* काला नमक चाटने से गैस खारिज होती है,और भूख बढती है,यह नमक पेट को भी साफ़ करता है।

* हरड का चूर्ण सौंठ और गुड के साथ अथवा सेंधे नमक के साथ सेवन करने से मंदाग्नि ठीक होती है।

* सेंधा नमक,हींग अजवायन और त्रिफ़ला का समभाग लेकर कूट पीस कर चूर्ण बना लें,इस चूर्ण के बराबर पुराना गुड लेकर सारे चूर्ण के अन्दर मिला दें,और छोटी छोटी गोलियां बना लें,रोजाना ताजे पानी से एक या दो गोली लेना चालू कर दे,यह गोलियां खाना खाने के बाद ले ,इससे खाना पचेगा भी और भूख भी बढेगी।

इसे भी पढ़ें -डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार


* हरड को नीम की निबोलियों के साथ लेने से भूख बढती है,और शरीर के चर्म रोगों का भी नाश होता है।

* हरड गुड और सौंठ का चूर्ण बनाकर उसे थोडा थोडा लस्सी  (छाछ ) के साथ रोजाना लेने से भूख खुल जाती है।

* छाछ के रोजाना लेने से बदहजमी ,अपच खत्म हो जाती है।

* सोंठ का चूर्ण घी में मिलाकर चाटने से और गरम पानी खूब पीने से भूख खूब लगती है।

*रोज भोजन करने से पहले छिली हुई अदरक को सेंधा नमक लगाकर खाने से भूख बढती है।

* लाल मिर्च को नीबू के रस में चालीस दिन तक पीस करके दो दो रत्ती की गोलियां बना लें,रोज एक गोली खाने से भूख बढती है।

* गेंहूं के चोकर में सेंधा नमक और अजवायन मिलाकर रोटी बनाये ,इससे भूख बहुत बढती है।

* मोठ की दाल कमजोर पाचन तंत्र और बुखार की नाशक है।

* डेढ ग्राम सांभर नमक रोज सुबह फ़ांककर पानी पीलें इससे metabolismमजबूत हो जायेगा  जायेगा।

* पके टमाटर की फ़ांके चूंसते रहने से भूख खुल जाती है।




भूख को बढाने के लिए इन्हे भी अपनाइये 



* दो छुहारों का गूदा निकाल कर तीन सौ ग्राम दूध में पका लें,छुहारों का कस अच्छे से निकलने पर दूध को पी लें,इससे खाना भी पचता है,और भूख भी लगती है।
bhook na lagne ke lakshan-bhookh badhane ke tips
bhookh badhane ke tips



* जीरा सोंठ अजवायन छोटी पीपल और काली मिर्च समभाग में लें,उसमे थोडी सी हींग मिला लें,फ़िर इन सबको खूब बारीक पीस कर चूर्ण बना लें,इस चूर्ण का एक चम्मच भाग छाछ मे मिलाकर रोजाना पीना चालू करें |इससे भूख भी अच्छे से लगेगी और खाना भी पचने लगेगा | इसे  दो सप्ताह तक लेने से कैसी भी कब्जियत  हो  फ़ायदा देगा।

* भोजन के आधा घंटा पूर्व चुकन्दर गाजर टमाटर पत्ता गोभी पालक तथा अन्य हरी साग सब्जियां व फ़लीदार सब्जियों के मिश्रण का रस पीने से भूख बढती है।

* सेब का सेवन करने से भूख भी बढती है और खून भी साफ़ होता है।

* अजवायन चालीस ग्राम सेंधा नमक दस ग्राम दोनो को कूट पीस कर एक साफ़ बोतल में रखलें,इसमे दो ग्राम चूर्ण रोजाना सवेरे फ़ांक कर ऊपर से पानी पी लें,इससे भूख भी बढेगी और वात वाली बीमारियां भी समाप्त होंगी।



इसे भी पढ़ें -ग्रीन टी (green tea ) पीने के इतने फायदे जानकर आप हो जायेगे हैरान - In hindi

*एक पाव सौंफ़ पानी में भिगो दें,फ़िर इस पानी में चौगुनी मिश्री मिलाकर पका लें,इस शरबत को चाटने से भूख बढती है।

* पकी हुई मीठी इमली के पत्ते सेंधा नमक या काला नमक काली मिर्च और हींग का काढा बनाकर पीने से कमजोर पाचन तंत्र ठीक हो जाता  है।

* जायफ़ल का एक ग्राम चूर्ण शहद के साथ चाटने से जठराग्नि प्रबल होकर कमजोरी दूर होती है।

* सोंफ़ सोंठ और मिश्री सभी को समान भाग लेकर ताजे पानी से रोजाना लेना चाहिये इससे पाचन     (metabolism) शक्ति प्रबल होती है।

इसे भी पढ़ें -गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi

* जवाखार और सोंठ का चूर्ण गरम पानी से लेने से metabolism मजबूत होता है, और कमजोरी दूर होती है।

* सिरका सोंठ काला नमक भुना सुहागा और फ़ूला हींग समभाग मे लेकर मिला लें,रोजाना खाने के बाद भूख बढती है।

सिरका सोंठ काला नमक भुना सुहागा और फ़ूला हींग समभाग मे लेकर मिला लें,रोजाना खाने के बाद भूख बढती है।

इसे भी पढ़ें -ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi


* सूखा पुदीना बडी इलायची सोंठ सौंफ़ गुलाब के फ़ूल धनिया सफ़ेद जीरा अनारदाना आलूबुखारा और हरड समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें और इसे भोजन करने के बाद एक -एक चम्मच साधारण पानी से 
ले, इससे भूख न लगने की समस्या जल्दी ही दूर हो जायेगी।

* एक ग्राम लाल मिर्च को अदरक और नीबू के रस में में मिलाकर पीस  लें,फ़िर इसकी काली मिर्च के बराबर की गोलिया बना लें, यह गोली चूसने से भूख बढती है|



भूख कम लगती है तो अपनाये कुछ और घरेलु उपायों को


reasons of bhukh na lagna-bhukh kyu nahi lagti iske kya karan hai
reasons of bhukh na lagna
*लीची को भोजन से पहले लेने से पाचन शक्ति और भूख में बढोत्तरी होती है


* अनार भी क्षुधा वर्धक होता है,इसका सेवन करने से भूख बढती है।

* नीबू का रस रोजाना पानी में मिलाकर पीने से भूख बढती है।

* आधा गिलास अनन्नास का रस भोजन से पहले पीने से भूख बढती है।

* तरबूज के बीज की गिरी खाने से भूख बढती है।

* इमली की पत्ती की चटनी बनाकर खाने से भूख भी बढती है,और खाना भी हजम होता है।



इसे भी पढ़ें -

बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए

मोटापा कम करेंगे ये घरेलु प्राकर्तिक जबरदस्त उपाए -Tips In hindi


No comments