NEW BEAUTY RELATED POSTS

फटी एड़ियों से पाए छुटकारा केवल 5 दिन में- Tips In hindi


फटी एड़ियों से पाए छुटकारा केवल 5  दिन में- Tips In hindi

 फटी एड़ियां भला किसे पसंद होंगी अगर चेहरा खूबसूरत है और एड़ियां फटी हो तो सभी की नजर चेहरे पे कम और एड़ियों पर ज्यादा होगी और कहने वाले कहेंगे की चेहरा  तो इतना चमक रहा है और एड़ियां तो देखो फटी हुई ऐसे में आपका आत्मविश्वास भी डिगमिगा जाता है और आप तनाव में आ जाते है।   कभी सर्दी तो कभी गर्मी की वजय से त्वचा अपनी नमी खोने लगती है जिसकी वजह से एड़िया सख्त होकर फटने लग जाती है ये पानी की कमी की वजय से होता है इसलिए खूब पानी पिए जितना हो सके सर्दियों में भी आठ से दस गिलास पानी पीना चाइये ।अगर आप अपनी फटी हुई एड़ियों से परेशान है तो घबराएगा नहीं आज हम आपको इस लेख में  कुछ जबरदस्त घरेलु उपाए बताएंगे जिससे आपकी फटी एड़िया पांच दिन में ठीक हो जाएगी और आपके पैर सुन्दर और कोमल नजर आएंगे ।
fati ediyon se kaise paye chutkara5din me kare fati ediyon ka ilaaz
fati ediyon se kaise paye chutkara

इन घरेलु  उपायों  से करे फटी एड़ियों का इलाज़ -

1   शहद 

शहद में एंटी- बैक्टीरियल गुण होते है  इसलिए ये त्वचा की सभी समस्याओं का समाधान करने में उपयोग किया जाता है  एक छोटे टब में गरम पानी ले और उसमे शहद की कुछ मात्रा डाले अपने हिसाब से  और इस पानी में पंद्रह से बीस मिंट तक अपने पैरों को इसमें  भिगोये रखे उसके बाद अपने पैरों को निकालकार उन्हें पोंछ   ले और अपने पैरों  पर किसी क्रीम से मसाज  करे इससे जल्दी ही आपकी एड़ियां साफ़ और मुलायम हो जाएँगी  

2 विटामिन E 
fati ediyon ka ivitami e cupsool se fati ediyon ka ilaaz
vitami e cupsool se fati ediyon ka ilaaz

रात को सोने से पहले   गरम पानी में अपने पैरों को  पंद्रह से बीस मिनट तक भिगोकर रखें उसके बाद पैरों को पानी से निकालकार अच्छे  से पोंछ  ले अब इन फटी एड़ियों पर vitamin E के कप्सूल का तेल निकालकर अपने पैरों पर और एड़ियों पर धीरे धीरे मसाज करे ऐसा करने से केवल चार पांच दिन में ही आपकी फटी एड़ियां साफ़ हो जाएगी और एड़िया सुन्दर और कोमल नजर आने लगेगी ।

इसे भी पढ़ें -हाइट बढाने क़े कुछ जरुरी और काम आने वाले टिप्स- How To Increase Height In Hindi

इसे भी पढ़ें - कब्ज से कैसे पाए निजात - Tips In Hindi

3 वैसलीन और निम्बू का रस 
 fati ediyon ka gharelu ilaaz -fati ediyon ka ilaaz kare nimbu or vaslin
fati ediyon ka ilaaz kare nimbu or vaslin 

गर्म पानी में तक़रीबन दस से पंद्रह मिनट तक अपने पैरों को भिगो कर रखे  फिर अपने पैरों को किसी साफ़ कपडे से पोंछ  ले और पैरों को सुखा ले अब इसके बाद निम्बू के रस  में थोड़ी सी वैसलीन अच्छे से   मिक्स करे  और धीरे धीरे अपनी एड़ियों पर मसाज करे ऐसा करने से दो से तीन दिन 
ही आपको फटी एड़ियों से छुटकारा मिल जायेगा 

इसे भी पढ़ें -   तनाव से कैसे बचे- Tips In Hindi

4 नारियल का तेल और पैराफिन वैक्स 
fati ediyon ke hgarelu ilaaz -fati ediyon ka kare pairafin se ilaaz
fati ediyon ka kare pairafin se ilaaz 

चार से पांच बून्द नारियल के तेल की और एक चममच पैराफिन वैक्स   मिलाकर इसे गर्म करे और इसे पिघला ले और इसे मिलाकर रखले और रात को पैरों को धो सुखाकर रोज  रात को अपने पैरों पर मसाज करे हो सके तो जुराबे डाले और सुबह इसे साफ़ पानी से धो ले और हा आप इन प्रयोगों को जब अपनाये तो आप दिन में अपने पाँव में जूता जरूर डाले इससे जल्दी ही आपकी एड़ियों को आराम मिलेगा और फटी हुई एड़ियों से  छुटकारा मिल जायेगा आपके पैर सुन्दर और कोमल व् मुलायम हो जायेगे


इसे भी पढ़ें -

पेट की चर्बी कम करने के कुछ ऐसे टिप्स जिनसे हर हाल में होगी पेट चर्बी गायब Tips In Hindi

बालों को लम्बा घना बनाये कुछ ही हफ़्तों में -Tips in Hindi

रंग गोरा करे 11 प्राकृतिक घरेलु नुस्खों से -Tips in Hindi



No comments