NEW BEAUTY RELATED POSTS

गोरी, निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य उपाए -Tips for glowing skin in hindi

गोरी, निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए  सौंदर्य उपाए -Tips for glowing skin in hindi


homemade beauty tips for glowing skin in hindi-skin care tips in hindi at home
homemade beauty tips for glowing skin in hindi


इस बात से कोई भी अनजान नहीं है की हमारा चेहरा ही हमारे व्यक्तिव् का आइना होता है जो दुसरो पर  inpressian  डालने में एक चमकदार चेहरा ही काफी होता  है अगर हमारी स्किन  dull होती है या हमारे चेहरे पर जरा भी glow नहीं होता तो हमारी personality  पर काफी बुरा असर पड़ता है आज के युग में ऐसा कौन है जो नहीं चाहता की उसका चेहरा ना  चमके \ लड़का हो या फिर लड़की हो पुरुष हो या फिर  महिलाये हो हर कोई यही चाहेगा  की उसका भी चेहरा glow करे उसके भी चेहरे पर निखार हो लेकिन इसी निखार और glow के चक्कर में आकर कई लोग बाजार से केमिकल युक्त क्रीम लेकर अपना चेहरा  और खराब कर लेते है  कई लोग glow के चक्कर में 15 दिन या हर एक महीने में ब्लीच भी करवाते है आप चाहे तो नेचुरल तरीको को अपनाकर अपने चेहरे पर हमेशा के लिए glow ला सकते है |

चेहरे पर चमक लाने के नेचुरल उपाए 

*  टमाटर से पाए ग्लोइंग स्किन -


beauty tips in hindi for fairness-chehre par glow lane ke upay
chehre par glow lane ke upay

शायद आपको पता ना  हो की टमाटर में सबसे ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट की प्रॉपर्टीज़  होती है जो चेहरे पर तो चमक लाने का काम तो करता है साथ साथ चेहरे के दाग धब्बे हटाने में भी काफी हद तक मदद करता है

इसे भी पढ़े -गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi

*    लगाने का तरीका -

तजा टमाटर को पीसकर उकसका रस चेहरे पर 20  मिंट तक लगाए और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले \ ऐसा एक सप्ताह तक लगातार करे आपके चेहरे पर तो चमक आएगी ही साथ साथआपका रंग गोरा और दाग धब्बे रहित भी हो जाएगा आप चाहे तो इस पर्किर्या को हफ्ते में 3 से  4 बार उपयोग कर सकते है

*  आलू से पाए गोरी निखरी स्किन _


homemade beauty tips for glowing skin in hindi-homemade beauty tips for glowing skin in hindi
homemade beauty tips for glowing skin in hindi

आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी पाई जाती  है जो स्किन पर निखार बढ़ाने के लिए उपयोगी है आलू चेहरे पर जमी गंदगी को निकालता है और स्किन ग्लो करने में मदद करता है इसके अलावा चेहरे को साफ करने के लिए और चेहरे पर चमक लाने के लिए आलू को उपयोग किया जाता है ।

इसे भी पढ़े -ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi

*   लगाने का तरीका -


आलू को   पीसकर अपने चेहरे पर 20 मिनट  तक  लगा रहने दे  और उसके  बाद ठंडे पानी से साफ कर दे ।

*  हल्दी और दूध से चमक बढाए स्किन की -


Haldi or dudh  chehre par glow lane ke upay-beauty tips in hindi for fairness
Haldi or dudh  chehre par glow lane ke upay


 चेहरे पर चमक लाने के लिए या  चेहरा गोरा करना हो तो  दूध और हल्दी का मिश्रण अपने चेहरे पर 20 मिनट लगा कर रखें ।
इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर ले ।

 चहेरे पर चमक  बढ़ाने के लिए आप इस मिश्रण में चंदन पाउडर को भी   मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं जिससे चेहरे के त्वचा का रंग और भी निखारा हुआ दिखाई देगा ।

इसे भी पढ़े - बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए

आप घरेलू तरीके से स्किन पर  ग्लो लाने के  फेस पैक बना सकते हैं ।


*   स्किन ग्लो फेस पैक बनाने के लिए चंदन पाउडर, बेसन और हल्दी पाउडर को मिलाकर पेस्टस्ट बनाना है और इस पैक को
    अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाकर ठंडे पानी से साफ कर दें यह न केवल स्किन ग्लो करने का उपाय है इससे  चेहरे की त्वचा  मुलायम और
   नमी युक्त  होती है ।


 *   गोरा रंग पाने के लिए या चेहरे पर चमक लाने के लिए मसूर की दाल को पीसकर उसमें शहद   मिलाये  औरअच्छे से मिलाकर  अपने चेहरे पर लगाएं  नियमित रूप से  लगाने से चेहरे पर चमक आएगी और  आपकी स्किन ग्लो होने लगेगी और आपके चेहरे का निखार बढ़ने लगेगा ।
 
 *   चेहेर पर चमक लाने के लिए या glow बढ़ाने के लिए आपको एक चम्मच  राई के तेल में एक चम्मच बेसन, हल्दी को मिलाना है और
    उसका पेस्ट बनाना है और  इस मिश्रण  को अपने चेहरे की त्वचा पर नियमित रूप से 20 मिनट  तक लगाना है उसके बाद में पानी से साफ
    कर ले   ऐसा करने से आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा और चेहरे पर हमेशा ताजगी भी बानी रहेगी   ।

इसे भी पढ़े -  डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार

अपने चेहरे को चमकना चाहते हो तो इन   टिप्स को भी  आजमाओ और सुन्दर और चमकदार चेहरा पाओ  



1. त्वचा की सफाई के लिए कभी-कभी कच्चा प्याज खाना चेहरे के लिए अच्छा होता है। इससे चेहरे के दाग-धब्बों के कम होने में भी मदद मिलती है।


2. फ्रेश दिखने के लिए आंखों को आराम देना भी बेहद जरूरी है। ज्यादा देर तक कम्प्यूटर के सामने बैठने वालों को थोड़ी-थोड़ी देर बाद खिड़की के बाहर  देखना चाहिए व आंखों की हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करना चाहिए, इससे आंखों को आराम मिलता है।

3. चेहरे पर मास्क लगाने से चेहरे की त्वचा पर मौजूद मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। इससे चेहरा सुंदर होता है स्किन टाइट होती है और झुर्रियां भी कम होती जाती हैं।

4. स्नान करने से भी चेहरे पर रौनक आती है। हालांकि 10 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं नहाना चाहिए। ज्यादा देर तक नहाने से भी त्वचा की नमी घटती है। गर्म पानी से देर तक नहाने से त्वचा पर लाल धब्बे भी पड़ सकते हैं।
   

5. दोपहर के समय लगभग हर किसी को नींद आने लगती है। काम के बीच समय में से 5 मिनट  आंखें बंद करें, तो यह फायदेमंद होता है। इससे न सिर्फ ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है बल्कि रक्त में सेरोटोनिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है। यह हार्मोन खुशी के एहसास के लिए जिम्मेदार होता है।                   

इसे भी पढ़े - ग्रीन टी (green tea ) पीने के इतने फायदे जानकर आप हो जायेगे हैरान - In hindi                                                             

कमर और पेट की चर्बी घटाने के असरदार और जबरदस्त घरेलु उपाए- Tips In Hindi

    

No comments