गोरी, निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य उपाए -Tips for glowing skin in hindi
गोरी, निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य उपाए -Tips for glowing skin in hindi
homemade beauty tips for glowing skin in hindi |
इस बात से कोई भी अनजान नहीं है की हमारा चेहरा ही हमारे व्यक्तिव् का आइना होता है जो दुसरो पर inpressian डालने में एक चमकदार चेहरा ही काफी होता है अगर हमारी स्किन dull होती है या हमारे चेहरे पर जरा भी glow नहीं होता तो हमारी personality पर काफी बुरा असर पड़ता है आज के युग में ऐसा कौन है जो नहीं चाहता की उसका चेहरा ना चमके \ लड़का हो या फिर लड़की हो पुरुष हो या फिर महिलाये हो हर कोई यही चाहेगा की उसका भी चेहरा glow करे उसके भी चेहरे पर निखार हो लेकिन इसी निखार और glow के चक्कर में आकर कई लोग बाजार से केमिकल युक्त क्रीम लेकर अपना चेहरा और खराब कर लेते है कई लोग glow के चक्कर में 15 दिन या हर एक महीने में ब्लीच भी करवाते है आप चाहे तो नेचुरल तरीको को अपनाकर अपने चेहरे पर हमेशा के लिए glow ला सकते है |
चेहरे पर चमक लाने के नेचुरल उपाए
* टमाटर से पाए ग्लोइंग स्किन -
chehre par glow lane ke upay |
इसे भी पढ़े -गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi
* लगाने का तरीका -
तजा टमाटर को पीसकर उकसका रस चेहरे पर 20 मिंट तक लगाए और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले \ ऐसा एक सप्ताह तक लगातार करे आपके चेहरे पर तो चमक आएगी ही साथ साथआपका रंग गोरा और दाग धब्बे रहित भी हो जाएगा आप चाहे तो इस पर्किर्या को हफ्ते में 3 से 4 बार उपयोग कर सकते है* आलू से पाए गोरी निखरी स्किन _
homemade beauty tips for glowing skin in hindi |
इसे भी पढ़े -ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi
* लगाने का तरीका -
आलू को पीसकर अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दे और उसके बाद ठंडे पानी से साफ कर दे ।
* हल्दी और दूध से चमक बढाए स्किन की -
Haldi or dudh chehre par glow lane ke upay |
चेहरे पर चमक लाने के लिए या चेहरा गोरा करना हो तो दूध और हल्दी का मिश्रण अपने चेहरे पर 20 मिनट लगा कर रखें ।
इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर ले ।
चहेरे पर चमक बढ़ाने के लिए आप इस मिश्रण में चंदन पाउडर को भी मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं जिससे चेहरे के त्वचा का रंग और भी निखारा हुआ दिखाई देगा ।
इसे भी पढ़े - बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए
आप घरेलू तरीके से स्किन पर ग्लो लाने के फेस पैक बना सकते हैं ।
* स्किन ग्लो फेस पैक बनाने के लिए चंदन पाउडर, बेसन और हल्दी पाउडर को मिलाकर पेस्टस्ट बनाना है और इस पैक को
अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाकर ठंडे पानी से साफ कर दें यह न केवल स्किन ग्लो करने का उपाय है इससे चेहरे की त्वचा मुलायम और
नमी युक्त होती है ।
* गोरा रंग पाने के लिए या चेहरे पर चमक लाने के लिए मसूर की दाल को पीसकर उसमें शहद मिलाये औरअच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं नियमित रूप से लगाने से चेहरे पर चमक आएगी और आपकी स्किन ग्लो होने लगेगी और आपके चेहरे का निखार बढ़ने लगेगा ।
* चेहेर पर चमक लाने के लिए या glow बढ़ाने के लिए आपको एक चम्मच राई के तेल में एक चम्मच बेसन, हल्दी को मिलाना है और
उसका पेस्ट बनाना है और इस मिश्रण को अपने चेहरे की त्वचा पर नियमित रूप से 20 मिनट तक लगाना है उसके बाद में पानी से साफ
कर ले ऐसा करने से आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा और चेहरे पर हमेशा ताजगी भी बानी रहेगी ।
इसे भी पढ़े - डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार
अपने चेहरे को चमकना चाहते हो तो इन टिप्स को भी आजमाओ और सुन्दर और चमकदार चेहरा पाओ
1. त्वचा की सफाई के लिए कभी-कभी कच्चा प्याज खाना चेहरे के लिए अच्छा होता है। इससे चेहरे के दाग-धब्बों के कम होने में भी मदद मिलती है।
2. फ्रेश दिखने के लिए आंखों को आराम देना भी बेहद जरूरी है। ज्यादा देर तक कम्प्यूटर के सामने बैठने वालों को थोड़ी-थोड़ी देर बाद खिड़की के बाहर देखना चाहिए व आंखों की हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करना चाहिए, इससे आंखों को आराम मिलता है।
3. चेहरे पर मास्क लगाने से चेहरे की त्वचा पर मौजूद मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। इससे चेहरा सुंदर होता है स्किन टाइट होती है और झुर्रियां भी कम होती जाती हैं।
4. स्नान करने से भी चेहरे पर रौनक आती है। हालांकि 10 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं नहाना चाहिए। ज्यादा देर तक नहाने से भी त्वचा की नमी घटती है। गर्म पानी से देर तक नहाने से त्वचा पर लाल धब्बे भी पड़ सकते हैं।
5. दोपहर के समय लगभग हर किसी को नींद आने लगती है। काम के बीच समय में से 5 मिनट आंखें बंद करें, तो यह फायदेमंद होता है। इससे न सिर्फ ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है बल्कि रक्त में सेरोटोनिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है। यह हार्मोन खुशी के एहसास के लिए जिम्मेदार होता है।
No comments