NEW BEAUTY RELATED POSTS

"white discharge" होने का कारण और इससे बचाव के घरेलू और रामबाण उपाए Tips In Hindi

"white discharge"  होने का कारण और इससे बचाव के घरेलू और रामबाण  उपाए Tips In Hindi 
sfed paani ka gharelu upchaar-White discharge ka gharelu upaay
White discharge ka gharelu upaay

वाइट  डिस्चार्ज को  सामान्य भाषा में हम  सफेद पानी या श्वेत प्रदर भी कहते  है। यह स्त्रियों में होने वाली एक आम बीमारी है। इसमें योनि से सफेद रंग का गाढ़ा और दुर्गन्धयुक्त पानी निकलता है।यह  चिपचिपा एवं बदबूदार होता है। यह  गर्भाशय से संबंधित रोग का लक्षण भी हो सकता है।किसी तरह का इन्फेक्शन होने पर स्राव पीले, हल्के नीले या हल्के लाल रंग का होता है तो इसका   उपचार ना करने पर महिला का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। इस बीमारी में योनि से चिपचिपा, दुर्गन्धयुक्त, गाढ़ा पानी निकलता  है। जब यह बीमारी किसी महिला को होती है, तो महिला  शर्म के मारे शुरुआत में सफेद पानी या वाइट डिस्चार्ज   के बारे में किसी को नहीं बताती है। नतीजा यह होता है कि बीमारी और बड़ी हो जाती है। ऐसा नहीं करना चाहिए। श्वेत प्रदर के इलाज के कई सारे घरेलू उपाय हैं, जिनका उपयोग कर आप White discharge का इलाज कर सकती हैं।
ये कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है वाइट डिस्चार्ज वेजाइना को क्लीनकरने का काम करता है  ये स्त्राव अगर बदबूरहित है या इसमें बदबू नहीं आती तो घबराने की बात नहीं है ये आम बात है\ ऐसी शायद  ही कोई  महिला हो जिसे इस परिस्तिथि से न गुजरना पड़ा हो \कई महिलाओ या लड़कियों को  महीने या डेट आने से पहले या ख़त्म होने के बाद सफेद पानी आता है कोई घबराने की बात नहीं है विशेषत: माहवारी (मासिक धर्म) के पूर्व, माहवारी के बाद, अण्डोत्सर्ग (Ovulation)के समय या  कामेच्छा उत्पन्न  होने पर स्वाभाविक है।ये आम बात है।परन्तु अगर किसी को हमेशा रहता है और बदबू भी आती है तो ये कोई  गर्भास्य में इन्फ़ेक्सन या फंगल की  वजय भी हो सकती है\ अगर योनि में खुजली या जलन या दर्द  होता  है तो ये बिमारी के लक्षण हो सकते है \आज इस लेख मेंआप जानेंगे कैसे   सफ़ेद पानी या "वाइट  डिस्चार्ज" को जड़ से ख़त्म करे घरेलु उपायों से

 "White discharz"वाइट डिस्चार्ज के अन्य लक्षण  

. चक्कर  आना
.भूख कम लगना
.बहुत कमजोरी और थकान  महसूस होना
.चिड़चिड़ापन,और सर दर्द होना
.शरीर का दुबला होना
.महिला के योनी  भाग में खुजली होना
.पिंडलियों का दुखना
.आँखों के नीचे काले घेरे आना
.पेट और कमर में दर्द की समस्या बनी रहना आदि ।


इसे भी पढ़े -पीरियड को जल्दी लाने के घरेलू और जबरदस्त और असरदार उपाए Tips In Hindi Tips In Hindi
 संक्रमण का कारण और बचाव -


. पोर्न मूवी देखने के कारण।
. कामेच्छा उत्पन्न  होने पर|
.एक या उससे अधिक बार गर्भपात कराने या होने पर पर।
.योनि को साफ नहीं रखने के कारण।

आपको अपनी योनी की साफ-सफाई का पूरा  ध्यान रखना चाहिए , इसके लिए  गुनगुने पानी में फिटकरी डालकरअपने प्राइवेट पार्ट की अच्छे से सफाई करनी चाहिए

.    सेक्स करने के बाद अपने प्राइवेट पार्ट को धोना न भूलें।

.     .यूरिन पास करने के बाद अपने प्राइवेट पार्ट को  पानी से साफ करें।

.      सम्भोग करते टाइम कंडोम का   प्रयोग करना न भूले
.     सूती व् अच्छी क़्वालिटी के  अंडरगार्मेंट ही पहने
.     अपने अंडरगारमेंट को अच्छे से साफ करें।
.     अपनी योनि को सूखा ही रखे बार बार पानी से साफ़ न करे|

<  सफेद पानी "White discharz "को जड़ से ख़त्म करे ये घरेलु उपाए -

neem se kare safed paani ka ilaaz-neem kare likoriya ka ilaaz
neem kare likoriya ka ilaaz

 नीम से करे उपाए -

 नीम में हजारो बीमारियों को ठीक करने की क्षमता है नीम से न जाने कितनी बीमारियों की दवा बनाई जाती है नीम के उपयोग से सफ़ेद पानी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है क्योंकि नीम में  एंटीबैक्टिरियल गुण होते है जो फंगल जैसी बीमारी को ठीक करने में सहायक है नीम की पत्तियों को उबाले और इसे ठंडा करके अपनी योनि को साफ़ करे ऐसा दो से से तीन दिन करे आपको सफ़ेद पानी से जड़ से छुटकारा मिल जायेगा ।

इसे भी पढ़े -कब्ज से कैसे पाए निजात - Tips In Hindi

.  जामुन की छाल से -
jamun se kare safed paani ka ilaaz-jamun ki chaal se kare white discharz ko jad se khatam
jamun ki chaal se kare white discharz ko jad se khatam 

जामुन के पेड़ की छाल ले और इसे सुखाकर बारीक़ पीस ले अब इस पीसे हुए पाउडर को दोनों टाइम सुबह और शाम को एक- एक चम्मच पानी के साथ ले आपको सफेद पानी की समस्या से निजात मिलेगी ।
अमरुद के पत्ते -
अमरुद के पत्तों का पानी उबालकर ठंडा करके पिने से भी इस समस्या को जड़ से ख़त्म किया जा सकता है ।

इसे भी पढ़े -डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार

.  मेथी से -

sfed paani ka gharelu upaaye-lyukoriya ka methee se kare ilaaz
lyukoriya ka methee se kare ilaaz
हरी मेथी को सूखा कर इसका पाउडर बना ले इसे सुबह शाम एक- एक चम्मच ताजा  पानी के साथ  लेने से भी सफेद पानी का इलाज़ किया जाता है \दूसरा आसान और रामबाण उपाए ये भी है आप एक चम्मच मेथी को रात को पानी में भिगोकर रख दो और सुबह  उठकर खाली पेट उस मेथी के पानी को पी लो याद रखे पानी पीना है सिर्फ \हरी  मेथी को पानी में उबाल कर उसके पानी से वेजाइना  को धोने से या कॉटन को इस पानी में भिगोकर अपनी वेजाइना में रखने से भी   सफ़ेद पानी की  समस्या को जड़ से ख़त्म किया जा सकता है\क्योंकि मेथी में बहुत सारे एन्टीबैक्क्टीरियल गुण होते है जो वेजाइना में फंगल जैसी बीमारी को जड़ से ख़तम कर देती है ।

इसे भी पढ़े -बालों को लम्बा घना बनाये कुछ ही हफ़्तों में -Tips in Hindi

.    तुलसी से -
tulsi se kare safed paani ka ilaaz -tulsi se kare white discharz ka ilaaz
tulsi se kare white discharz ka ilaaz

 तुलसी का पौधा जो हर घर में तक़रीबन मिल ही जाता है इसे हम भारतीय तुलसी माता भी कहते है\ और इसकी पूजा भी करते है\तुलसी के इस छोटे से पौधे में बहुत सी बिमारियों का हल छुपा है \अगर  आप  तुलसी के पत्तों का रस निकाल ले और शहद के साथ दिन में दो बार खाये
तो आपको श्वेत प्रदरकी समस्या से छुटकारा मिल जायेगा ।

.    केले से-
kele ke sewan se kare white discharz ka ilaaz -kela kare safed paani ka ilaaz
kela kare safed paani ka ilaaz 

  अगर  सफेद पानी की शिकायत दूर नहीं हो रही  तो आपको पके हुए केले को चीनी के साथ मिलाकर खाना चाहिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके सफेद पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा । इसका सेवन करना बहुत ही  लाभदायक है। ऐसा करने से आपकी समस्या बहुत ही  जल्द खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़े -lemon tea is good for weight - loss- Lemon Tea के फायदे In Hindi

.   ईसबगोल-

isabgol se kare sfed paani ka ilaaz -isabgol se kare white discharz ka ilaaz
isabgol se kare white discharz ka ilaaz 

सब जानते है की इसबगोल कितना फायदेमंद है आपको बता दें कि आपको ईसबगोल को दूध के साथ मिलाकर पिने से सफेद पानी में आराम मिल जाएगा। ये एक असरदार घरेलू उपाय है।


. White discharge(सफेद  पानी ) का आंवला से करे उपचार 
aawla se kare safed paani ka ilaaz -aawla kare white discharge ko khatm
aawla kare white discharge ko khatm

इसे भी पढ़े -ग्रीन टी (green tea ) पीने के इतने फायदे जानकर आप हो जायेगे हैरान - In hindi


अगर लिकोरिया यानि सफेद पानी की शिकायत है तो आपको आंवले को का सेवन करना चाहिए। आप इसको सुखाकर इसका चूर्ण बना ले और एक- एक चम्मच पानी के साथ  इसका सेवन करें।आंवले के चूर्ण को पानी के साथ लेने से कुछ ही हफ़्तों में  सफेद पानी की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।

 नोट -

अगर इनमे से कोई एक भी उपाए आप रेगूलरी  करती है तो आपको इस  समस्या से आसानी से निजात मिल जायेगी अगर फिर भी आपको सफेद पानी नहीं रुकता तो डॉक्टर से संपर्क  करे हो सकता है आपको कोई बिमारी  हो ।


No comments