मुँह के छाले से है अगर परेशान तो आजमाए इन घरेलु नुस्खों को और तुरंत राहत पाए Tips in Hindi
मुँह के छाले से है अगर परेशान तो आजमाए इन घरेलु नुस्खों को और तुरंत राहत पाए Tips in Hindi
muh ke chale ka ilaj in hindi |
वैसे तो मुँह में छाले अक्सर होते रहते है ये कोई गंभीर बिमारी नहीं है लेकिन ये बहुत तकलीफदेह होते है जब मुँह में छाले हो जाये तो कुछ भी खाया पिया नहीं जाता ये कई कारण से हो जाते है जैसे कब्ज की शिकायत हो तो या हार्मोन असंतुन हो गए हो तो या फिर लड़कियों में पीरियड्स की वजय से भी हो जाते है इनके होने का मुख्य कारण -ज्यातर ये पेट की अंदरूनी गर्मी के कारण होते है जो भूखे रहने से या समय पर भोजन न खाने की वजय से बनती है ।अगर आपको भी इन्ही में से किसी वजय से छाले हुए है तो इन्हे दूर करने के लिए सालो से आजमाए जाने वाले कुछ घरलू और असरदार उपायों को अपनाये और छालों से मुक्ति पाए तो आइये जानते है इस लेख में
छालों से निजात पाने का उपचार
देसी घी
घी से करे मुंह के छाले के उपचार |
जी हाँ अगर मुँह के छालों से परेशानहै तो देशी घी अगर गाय का हो तो और भी अच्छी बात है घी को लेकर अपने मुँह के अंदर किसी रुई या कॉटन से लगा ले उसके बाद मुँह बंद कर ले और किसी से बोले नहीं हमारा मतलब 15 - 20 मिनट तक मुँह बंद रखे उसके बाद जो मुँह में पानी या लार इक्क्ठा हुआ है उसे थूक दे ऐसा दिन में दो तीन बार करे आपको हर हाल में आराम होगा ये बहुत पुराना नुस्खा है ।
लेहस्वां से करे उपचार
lehswa se kare muh gale ke chale ka ilaj in hindi |
आपने लहसुवा का नाम तो सुना ही होगा और इसका अचार भी खाया होगा\ इसका पेड़ बहुत गुणकारी है ये जितना हाजमे के लिए उपयोगी है उससे कहीं ज्यादा ये मुँह के छालों को ठीक करने में असरदार है अगर छालों से दुखी है तो आप चार से पांच लेहस्वां खा ले इससे तुरंत ही आपको राहत मिल जाएगी मुँह के छालों से अगर छाले अधिक है तो दो तीन दिन खाये ।
एलोवेरा
एलोवेरा को भला कौन नहीं जनता एलोवेरा में इतने सारे गुण है जिनका बखान करना भी मुश्किल है अगर एलोवेरा जेल को निकालकर मुँह के
छालों पर लगाया जाये तो जल्दी ही ईनमसे निजात पाया जा सकता है इसे दिन में दो तीन बार लगाए ।
छाछ या लस्सी -
आपको शायद पता न हो की लस्सी पिने से पेट की गर्मी निकलती है और लस्सी भोजन को अच्छे से पचाने का भी काम करती है सुबह- सुबह लस्सी पिने से भी छालों में काफी हद तक फायदा होता है लस्सी के गरारे करने से भी छालों में आराम मिलता है ।
इसे भी पढ़ें
टी ट्री ऑयल
tea tree oil se kare chhalon ka upchar |
टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.इन्हे छालों के ऊपर लगाने से बहुत जल्दी फायदा होता है. एक दिन में दो से तीन बार इसे प्रभावित जगह पर लगाने से आराम मिलता है
बर्फ का इस्तेमाल
barf ke Fayede chaalon me kare ilaz |
अगर दिन में तीन- चार बार मुँह में बर्फ का टुकड़ा लेकर चूसें तो जल्द ही छालों से आराम मिलेगा\ छालों पर ठंडी चीज लगाने से बहुत जल्दी फायदा होता है. साथ ही ये दर्द और सूजन को भी कम करने का कम करता है.
2* दही या छाछ पिने में भी जल्दी है आराम मिलता है मुँह के छालों में ।
3* छोटी अहरहद को मुँह में रखकर चूसने से भी छालों से निजात मिलती है ।
4* रूहफजा का पानी दिन में तीन चार बार पिया जाए तोजल्दी ही आराम मिलता है छालों में ।
5* लहसुन का पेस्ट लगाने से भी जल्दी ही मुँह के छाले ठीक हो जाते है ।
6* अमरुद के पत्ते चबाने से भी मुँह के छालों में काफी हद तक आराम मिलता है।
इसे भी पढ़ें - chehre ki jhuriyon ko kam karne ka gharelu or asrdaar upay Tips In Hindi
इन्हे भी आजमाकर देखिये कैसे जल्दी आराम मिलता है
1* खाना खाने के बाद थोड़ी सी सोंफ मुँह में लेकर चुसनी चाहिए इससे भी जल्दी ही आराम मिलता है ।2* दही या छाछ पिने में भी जल्दी है आराम मिलता है मुँह के छालों में ।
3* छोटी अहरहद को मुँह में रखकर चूसने से भी छालों से निजात मिलती है ।
4* रूहफजा का पानी दिन में तीन चार बार पिया जाए तोजल्दी ही आराम मिलता है छालों में ।
5* लहसुन का पेस्ट लगाने से भी जल्दी ही मुँह के छाले ठीक हो जाते है ।
6* अमरुद के पत्ते चबाने से भी मुँह के छालों में काफी हद तक आराम मिलता है।
No comments