NEW BEAUTY RELATED POSTS

कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करे केवल 5 घरेलु और रामबाण उपायों से Tips In Hindi

कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करे  केवल  5 घरेलु और रामबाण उपायों से  Tips  In  Hindi

kohni ghutno ka kalapan door karne ke gharelu upaaye
kohni ghutno ka kalapan door karne ke gharelu upaaye 


क्या आप अपने घुटनो और कोहनी के कालेपन से परेशान है और आपको इसे साफ़ करने का कोई उपाए भी नहीं पता या फिर पता है तो उनसे कोई असर नहीं हुआ हो\ तो अब घबराएगा नहीं हम आपको अपनी इस पोस्ट में  आपकी इसी संमस्या  का समाधान लेकर आये है \अब हम आपको बता दे की आखिर क्यों चेहरे और पुरे शरीर का रंग तो साफ़ होता है लेकिन कोहनी और घुटने का रंग इतना डार्क क्यों होता है ये समस्या  हर महिला को नहीं होती है ये तो कुछ ही लड़कियों या महिलाओ में और पुरुषों में भी  पाई जाती है ये समस्या आम समस्या है कोई बिमारी नहीं है\अक्सर ये मेल के जमने से होती है और कोहनी हो या घुलना इसपर मेल की परत ही कालापन का कारन है इसके रहते लड़किया शॉर्ट्स नहीं पहन पाती और न ही स्लीवलेस कपडे पहन पाती अगर वो पहन भी लेती है तो उन्हें कोई टोकें या न टोकें पर उन्हें खुद ही शर्मिंदगी महसूस होती है


कोहनी और घुटनो का डार्क होने के मुख्य कारण-

 वैसे तो आमतौर पर ये मैल की  परत होती है  लेकिन अगर  आपको लगता है की मैल की परत नहीं है तो ये धुप के संक्रमण से भी हो जाते है क्योंकि सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणे जो त्वचा पर बहुत बुरा असर डालती है\  और मोटापे की वजय से भी घुटनों  और कोहनी का रंग डार्क हो जाता हैं कई लड़किया  तो इस समस्या से निपटने के लिए कई तरह के  ट्रीटमेंट और न जाने कौन कौन सी क्रीम्स का उपयोग करती है लेकिन उन्हें कोई ज्यादा या फिर बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है हम आपको बताने वाले है ऐसे असरदार घरेलु नुस्खे जिन्हे अपनाकर आप अपनी कोहनी और घुटनो का कालापन हमेशा हमेशा के लिए गायब  या दूर कर सकती है वो भी बड़ी आसानी से तो चलिए पढ़ते है कोहनी और घुटनो का कालापन  गायब करने के चमत्कारी घरेलु उपाए


कोहनी और घुटनो का कालापन दूर करने के उपाय -

1.  एलोवेरा -

kohni ghutno ka kaalaapan door kare elovera se -  kohni ghutno ka rang saaf kare elovera se
kohni ghutno ka rang saaf kare elovera se 

एलोवेरा का उपयोग हमारी त्वचा में एक सनस्क्रीम का काम करता है ये त्वचा को मॉश्चराइजर  और ग्लोइंग  बनाता है ये त्वचा को सूरज से डेमेज हुई स्किन को बचाने का काम अच्छे से करता है इसलिए इसका उपयोग  स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए किया जा सकता है|

उपयोग करने का तरीका -

ताज़ा एलोवेरा को छीलकर उसका जैल निकाले और इसे प्रभावित जगह पर लगाए कुछ देर तक मसाज करे उसके बाद 20 से  25 मिनट के लिए सूखने दे फिर हलके गुनगुने पानी से धो ले अच्छे रिजल्ट पाने के लिए दिन में दो बार लगाए ये एक प्राकृतिक तरीका है कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने का

इसे भी पढ़े- गोरा होने के घरेलू जबरदस्त रामबाण उपाय-How to get fair skin- in hindi

2.  नारियल तेल

nariyal tel se kare kohni ghutnon ka kaalapan door
nariyal tel se kare kohni ghutnon ka kaalapan door 

नारियल तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है  जो हमारी त्वचा को निखारने में मदद करता है \और स्किन को स्वस्थ रखने में भी काफी हद तक मदद करता है \और त्वचा की गहराई तक जाकर त्वचा को पोषण देता है

इसे भी पढ़े-  ब्लैकहेड्स हटाने के 10 आसान कारगर तरीके - Tips In hindi

उपयोग करने का तरीका -

नारियल तेल की कुछ बुँदे अपनी हथेलियों में लेकर अपनी कोहनी और घुटनो की कुछ मिनट मसाज करे  अच्छे परिणाम पाने के लिए आप नारियल के तेल में अखरोट  के तेल की या अख़रोट का चूर्ण को मिलाकर इसका मिश्रण तैयार करे और इस मिश्रण से कोहनी और घुटनो की मसाज करे इससे आपको चौंकाने वाले परिणाम मिलेंगे \आप नारियल तेल में कुछ बुँदे निम्बू की डालकर भी उपयोग कर सकते है इससे भी कोहनी और घुटनो का कालापन धीरे धीरे गायब हो जायेगा ।


3.  निम्बू 

kohni or ghutno ka kapan door kare nimbu se -nimbu se kare kohni or ghutno ka kalapan gayab
nimbu se kare kohni or ghutno ka kalapan gayab 

ये तो सभी जानते है की निम्बू में विटामिन सी भरपूर मारा में पाया जाता है \ जो हमारी डेड स्किन को निकालने में हमारी मदद करता है \ और स्किन का रंग निखारने में हमारी मदद करता है निम्बू से कोहनी और घुटनो का कालापन आसानी से किया जा सकता है ये एक सस्ता और बेहतरीन घरेलु उपाए है ।

इसे भी पढ़े- बाल झड़ने से रोकने के 5 प्राकृतिक घरेलु रामबाण उपाए

  उपयोग करने का तरीका -

निम्बू को काटकर या फिर इसका रस निकाल कर प्रभावित जगह पर लगाए कुछ देर मसाज करे और 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दे और फिर साफ़ पानी से धो ले \दूसरा तरीका ये भी है आप निम्बू के रस में थोड़ा सा शहद मिलाये और इसे अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाए और 20 मिनट के लिए छोड़ दे फिर सूखने के बाद धो ले यह त्वचा को निखारने का काम अच्छे से करता है

4.  हल्दी 

kohni or ghutno ka  rang nikhaare haldi -haldi kare kohni ghutnon ka kaalapan  door
haldi kare kohni ghutnon ka kaalapan  door 


जो की हमारी रसोईघर में आसानी से मिल जाती है  ये एक प्राकर्तिक ओषधि है जिसे हम मसालों के रूप में इस्तेमाल करते है ये पेट को ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा को भी निखारने में खूब मदद करती है इसका उपयोग हम प्राचीन काल से करते आ रहे है हल्दी त्वचा की रंगत को निखारने का एक बेहतरीन उपाए है ।

इसे भी पढ़े-  कमर और पेट की चर्बी घटाने के असरदार और जबरदस्त घरेलु उपाए- Tips In Hindi

उपयोग करने का तरीका -

आप हल्दी को गर्म करे जब ये ठंडी हो जाए तो इसमें कुछ बुँदे शहद की मिला ले और इसे अच्छे से मिक्स कर ले अब इस मिश्रण को अपनी कोहनी या घुटनों पर लगाए आप चाहे तो इसे  अपने चेहरे पर भी लगा सकते है और कम से कम 20 से 25 मिनट तक लगा कर रखे उसके बाद ठन्डे पानी से धो ले ऐसा आप हफ्ते में 3 से 4 बार करे आपको चौंकाने वाले परिणाम मिलेंगे


5.  बेकिंग सोडा 

beking soda kare kohni or ghutno ka  kalaapan door
beking soda kare kohni or ghutno ka  kalaapan door 

आपको यकीं हो न हो लेकिन ये आजमाया हुआ नुस्खा है और लाखो लोग आजमा चुके है बेकिंग सोडा आपकी कोहनी और घुटनों का कालापन
 कुछ ही दिनों में दूर कर देगा ये एक जबरदस्त उपाए है

इसे भी पढ़े-   डायबिटीज (मधुमेह ,शुगर ) के कारण, लक्षण और घरेलु तथा प्राकृतिक उपचार

उपयोग करने का तरीका 

एक चमम्च बेकिंग सोडा ले और इसमें कच्चा दूध मिलाये और इसका पेस्ट तैयार करे अब इस मिश्रण को अपनी कोहनी और घुटनों पर रगड़े कुछ मिनट तक रगड़ते रहे और 10 मिनट के लिए छोड़ दे फिर साफ़ पानी से धो ले ऐसा आप एक दिन छोड़ एक दिन लगाए आपको कुछ ही दिनों में कोहनी और घुटनो का कालापन दूर होता दिखाई देगा |

हमने आपको कुछ आसान और कारगर घरेलु नुस्खे बताये है अपनी कोहनी और घुटनो का कालापन दूर करने के आप इन्हे अपनाकर अपनी इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते है ।NOTE -अगर हमारे बताये गए घरेलु नुस्खों में से  किसी भी चीज से आपको एलजी है तो किर्प्या करके आप उस चीज़ का उपयोग न करे

इन्हे भी पढ़कर देखे -

सरदर्द होने का कारण और सिरदर्द दूर करने के कुछ जबरदस्त घरेलु उपाए -Tips in Hindi

आँखों के डार्क सर्कल हटाने के 7 जबरदस्त और असरदार घरेलु उपाए Tips In hindi

कब्ज से पाए आसानी से छुटकारा इन घरेलु जबरदस्त रामबाण उपायों से

No comments